-प्रधानाचार्य ने सम्मानित कर किया उत्साहवर्धन
Prayagraj, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर के मेधावी भैया बहनों ने प्रधानाचार्य बांके Biharी पाण्डेय के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर, लखीमपुर खीरी में आयोजित क्षेत्रीय गणित मेला एवं संस्कृति महोत्सव में 3 स्वर्ण, 1 रजत एवं 4 कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय सहित पूरे पूर्वी Uttar Pradesh का मान बढ़ाया. सभी सफल भैया-बहनों को प्रधानाचार्य बांके Biharी पाण्डेय ने गुरूवार को पुरस्कृत कर उनका सम्मान किया.
विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि पूर्वी Uttar Pradesh क्षेत्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय महोत्सव में गणित एवं संस्कृति ज्ञान की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी. जिसमें आचार्य अभिषेक शर्मा एवं आचार्य जितेंद्र तिवारी के मार्गदर्शन में विद्यालय के भैया शांतम पाण्डेय तथा बहनें विदुषी चौधरी एवं अनन्या यादव ने संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच के किशोर वर्ग में 3 स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा स्वर्णा श्रीवास्तव ने वैदिक गणित पत्र वाचन में रजत पदक एवं आकाश सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया.
इसी प्रकार वैदिक गणित प्रश्न मंच में मिथिलेश यादव, विनीत यादव एवं भोजराज ने कांस्य पदक एवं वैदिक गणित प्रदर्श में अश्विन चौधरी ने कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय सहित अपने परिवार तथा पूरे पूर्वी Uttar Pradesh क्षेत्र का मान बढ़ाया. मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी अब अखिल Indian प्रतियोगिता जो सरस्वती विद्या मंदिर सीतामढ़ी Bihar में आयोजित होगी, उसमें भाग लेंगे.
लखीमपुर खीरी में आयोजित इस प्रतियोगिता में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों में सभापति पंचायती राज समिति लोकेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती हेमचंद्र, विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता, विभाग प्रचारक अभिषेक, मंत्री विद्या भारती सौरभ मालवीय, नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव, जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, सदस्य राज्य महिला आयोग उप्र सुजीता कुमारी, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष घनश्याम दास, प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान एवं राजकुमार सिंह का आशीर्वचन प्राप्त हुआ.
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
मां 90s की सुपरहिट हीरोइन फिर भी बी` ग्रेड गानों में डांस करने के लिए मजबूर हुई 19 साल की बेटी
चाहे कितनी भी पुरानी खुजली क्यों ना हो,` सिर्फ 1 घंटे में सफाया इस चमत्कारी घरेलु उपाय से, जरूर अपनाएँ और शेयर करे
बच्चों को कितने बजे सोना चाहिए? डॉक्टर ने` बताया किस समय ग्रोथ हार्मोन होता है पीक पर
Canara HSBC Life IPO: 2517 करोड़ का आईपीओ खुला, प्राइस बैंड 100-106 रुपये, निवेश के पहले जानें जरूरी जानकारियां
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले को राष्ट्रीय स्तर पर नीति आयोग से मिला प्रशंसा पुरस्कार