Next Story
Newszop

देवास: बैंक का एटीएम काटकर लूट का प्रयास, सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो संदिग्ध, पुलिस जांच में जुटी

Send Push

देवास, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के देवास जिले में औद्योगिक क्षेत्र थाना के एबी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को बुधवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया। चाेराें ने मशीन तोड़कर रुपये उड़ाने की कोशिश की गई, लेकिन वारदात नाकाम रही। सूचना मिलते ही सीएसपी सुमित अग्रवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध आरोपी नजर आ रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि बदमाश रुपये चोरी करने में सफल नहीं हो पाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

जानकारी अनुसार घटना बुधवार देर रात करीब दाे बजे की है। एबी रोड पर विकास नगर चौराहा क्षेत्र के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को चाेराें ने गैस कटर से काटने का प्रयास किया। हालांकि वारदात करने में चोर सफल नहीं हो सके। गुरुवार सुबह सूचना मिलने के बाद औद्योगिक थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मौके के सीसीटीवी फुटेज देखे गए हैं जिसमें कुछ चोर नजर आए हैं, इनकी पहचान व धरपकड़ के लिए टीम लगाई गई है। आशंका यह भी है कि चोर बाहर के भी हो सकते हैं, हाइवे से जाते समय उन्होंने एटीएम में चोरी का प्रयास किया हो। सुबह बैंक खुलने के बाद जांच में यह पता चला कि एटीएम में रखे रुपए पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

औद्योगिक पुलिस थाने के एसआई एसएस मीणा के अनुसार रात में 1.50 बजे गश्त के दौरान पुलिस टीम इस एटीएम पर पहुंची थी तब वारदात नहीं हुई थी, मौके के फोटो खींचकर भी पुलिस के व्यक्तिगत ग्रुप पर पोस्ट किए गए थे। बाद में यहां चोरी का प्रयास किया गया, गैस कटर का उपयोग हुआ है। पुलिस की गश्ती टीम ने ही वारदात के बाद सबसे पहले इस एटीएम को देखा फिर सूचित किया गया। सीएसपी सुमित अग्रवाल, औद्योगिक थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया मौके पर पहुंचे और बैंक अधिकारियों से चर्चा की। फिंगर एक्सपर्ट टीम को बुलवाया गया। थाना प्रभारी चौरसिया के अनुसार घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं जिससे चोर किस ओर गए, इसका सुराग लगने की उम्मीद है।

एएसपी देवास सिटी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि एटीएम में चोरी का प्रयास हुआ था, किसी प्रकार की राशि यहां से चोरी नहीं हुई है। चोरों की धरपकड़ के लिए टीमों को लगाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Loving Newspoint? Download the app now