शिमला, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । सेवानिवृत्त भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी डॉ. पवनेश कुमार ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राजभवन शिमला में आयोजित सादगीपूर्ण और गरिमामय समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उन्हें शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना भी मौजूद रहे, जबकि राज्यपाल की पत्नी जानकी शुक्ला ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह का संचालन राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा ने किया।
इस मौके पर लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रमेश्वर सिंह ठाकुर, मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पी.एस. राणा, लोकायुक्त सी.बी. बरोवालिया, महाधिवक्ता अनुप कुमार रत्तन, लोक सेवा आयोग के अन्य सदस्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, डॉ. पवनेश कुमार के परिवारजन और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
शपथ ग्रहण के बाद डॉ. पवनेश कुमार ने कहा कि वह सत्यनिष्ठा के साथ अपनी सेवाएं देंगे और प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे, ताकि परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं का लोक सेवा आयोग पर विश्वास और मजबूत हो।
उल्लेखनीय है कि डॉ. पवनेश कुमार प्रदेश में लंबे समय तक विभिन्न जिम्मेदारियों पर रहते हुए सेवाएं दे चुके हैं। अब लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में उनकी नियुक्ति से आयोग के कामकाज में अनुभव और निष्पक्षता का लाभ मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
उत्तराखंड : उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, सीएम धामी बोले- रेस्क्यू जारी
वित्त वर्ष 2023 और 2024 में क्रिप्टो ट्रांजैक्शन के जरिए 630 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता चला : केंद्र
Rashifal 6 August 2025: इन राशियों के जातकों के लिए अच्छा होगा दिन, आपको मिल सकता हैं लाभ, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
सत्यपाल मलिक के निधन पर खड़गे-राहुल समेत कई नेताओं ने जताया दुख
अनुच्छेद-370 हटने के साक्षी रहे सत्यपाल मलिक, कभी कांग्रेसी, कभी भाजपाई, ऐसे बदलता गया सियासी सफर