भोपाल, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . “ऑल इंडिया पुलिस गेम्स 2025” तथा ऑल इंडिया जूडो क्लस्टर 2025 प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने गुरूवार को पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा से मुलाकात की. यह दोनों चैम्पियनशिप बीते 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक अमरावती आंध्रप्रदेश में तथा आठ अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर में आयोजित हुई थीं. मकवाणा ने खिलाडियों को प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल तथा कांस्य पदक जीतने पर बधाई एवं निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने के लिये शुभकामनायें दीं.
उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी शारीरिक क्षमताओं को बढ़ाते हुए व्यावसायिक दक्षता भी सिद्ध कर रही है.
उन्होने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि मध्यप्रदेश पुलिस के अनुशासन, संकल्प और क्षमता का प्रतीक है. यह जीत केवल पदक नहीं, बल्कि पुलिस के अनुशासन, प्रशिक्षण, समर्पण और साहस का प्रतीक है. इनकी मेहनत और कौशल यह दर्शाता है कि पुलिस कर्मी सिर्फ कानून और व्यवस्था के संरक्षक नहीं, बल्कि खेल और फिटनेस के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट हैं.मध्यप्रदेश पुलिस को इन सभी खिलाडियों पर गर्व है.
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि खेलों में इस प्रकार की सफलता पुलिस बल की सशक्त, सकारात्मक और प्रेरक छवि को और अधिक मजबूत करती है.
पुलिस महानिदेशक से सौजन्य भेंट करने पहुँचे खिलाडि़यों के साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंचल शेखर, पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वलि, कमांडेंट 7वीं वाहिनी हितेश चौधरी भी उपस्थित थे. साथ ही टीम मेनेजर सहायक सेनानी 23 वीं वाहिनी राजेश भांगरे एवं अतिरिक्त Superintendent of Police बैंड कमला रावत भी उनके साथ थीं.
उल्लेखनीय है कि अमरावती (Andhra Pradesh) में आयोजित 13 से 17 अक्टूबर तक पांच दिवसीय “ऑल इंडिया पुलिस गेम्स 2025” में मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है.
Madhya Pradesh पुलिस की ओर से पावर लिफ्टिंग में मंदसौर में पदस्थ आरक्षक भीम शंकर ने 120 किलोग्राम वर्ग में उत्कृर्ष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल, क्राइम ब्रांच इंदौर, DCRB शाखा में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक बबली खाखरे ने योगा चैंपियनशिप के सिंगल आर्टिस्टिक योगासन इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल और जीआरपी इंदौर में पदस्थ उप निरीक्षक (अ) पूनम शर्मा ने ट्रेडिशनल योगासन सिंगल इवेंट में उत्कृष्ट योग कौशल का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अर्जित किया.
इसी प्रकार आठ से 16 अक्टूबर तक ऑल इंडिया जूडो क्लस्टर 2025 प्रतियोगिता में मार्शल आर्ट्स के अंतर्गत जूडो, ताइक्वांडो, कराते, वुशू व पेंचक सिलाट को सम्मिलित किया गया था.
जम्मू कश्मीर में आयोजित इस सात दिवसीय प्रतियोगिता में देश के राज्य पुलिस बलों एवं केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की टीमें सम्मिलित हुईं थी.
इस प्रतियोगिता में भोपाल के जिला पुलिस बल की महिला आरक्षक दीक्षा शर्मा ने पेंचक सिलाट सेनी (तुंगल) ईवेंट में रजत पदक, महिला आरक्षक तृप्ति पांडेय ने पेंचक सिलाट के टेंडिंग ईवेंट में रजत पदक, 36वीं वाहिनी विसबल, बालाघाट के प्रधान आरक्षक मनोज पहाड़े ने कराटे के कुमिते ईवेंट में कांस्य पदक और आरक्षक कृष्णा वासुनिया ने कराटे के कुमिते ईवेंट में कांस्य पदक अर्जित किया.
आरक्षक कृष्णा वासुनिया ने 2025 के जूडो क्लस्टर में कराते कुमिते में कांस्य पदक तथा उनि पूनम शर्मा ने योगा (ट्रेडिशनल) में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए रजत पदक प्राप्त किया.
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
You may also like
दोस्ती में कर दी हद! गाय के गोबर से बना डाला` बर्थडे केक ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दिया
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 24 अक्टूबर 2025 : आज कार्तिक शुक्ल तृतीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
धमतरी : एलपीजी गैस वितरक 24 अक्टूबर से करेंगे चरणबद्ध हड़ताल
बरगर डिजीज: सिगरेट के सेवन से होने वाला गंभीर स्वास्थ्य खतरा
जया किशोरी का विवादास्पद दावा: मोरनी गर्भवती होती है मोर के आंसुओं से?