उरई, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की जालौन कोतवाली पुलिस ने बुधवार को ग्राम कुंठौंदा बुजुर्ग में एक नहर पुलिया के पास एक अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी की। पुलिस ने 1.05 लाख रुपये मूल्य की शराब की 180 बोतलें बरामद की हैं। इस मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि ग्राम कुंठौंदा बुजुर्ग स्थित एक खेत में बनी झोपड़ी के पीछे एक अवैध शराब का अड्डा चलाया जा रहा है। जहाँ पर महंगी विदेशी और भारतीय शराब की तस्करी कर बेची जा रही है। इस सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापा मारा।
जालौन कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि अभियुक्त को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ शराब संबंधित कानून की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह शराब कहाँ से आई थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैंपियनशिप: मंत्री कुशवाह ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
इंदौर नगर निगम और आईएफसी के बीच 1700 करोड़ लोन राशि का एमओयू
एसआईआर पर बोले योगेंद्र यादव, सरकार लोगों के घरों में जाए और वोट दर्ज करे
दिल्ली : एलजी के नोटिफिकेशन के खिलाफ निचली अदालतों के वकील 8 सितंबर से करेंगे प्रदर्शन
लालच में फंस गया सोहेल खान, लोन के लिए मांगने लगा था रिश्वत, रुपए हाथ में लेते ही रंगीन हो गए हाथ, सहयोगी संग गिरफ्तार