अररिया, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 सितम्बर को पूर्णिया आ रहे हैं। जहां पूर्णिया एयरपोर्ट के साथ नवनिर्मित अररिया गलगलिया रेल लाइन का उद्घाटन और कई ट्रेनों के परिचालन की शुभारंभ की साथ कई सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)
कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्णिया के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने रविवार देर शाम अररिया सर्किट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा संगठन के पदाधिकारियों,विधायकों और समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत बुके,फूलमाला और अंग वस्त्र से किया।जिला अतिथिगृह में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के संदर्भ में तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के दौरान कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्धारण किया गया और संगठनात्मक तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
मौके पर जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल,संगठन मंत्री राधेश्याम शर्मा,जिला संगठन प्रभारी खोखा बाबू,उद्यमी आयोग के सदस्य आलोक उर्फ बमशंकर भगत,फारबिसगंज मुख्य पार्षद वीणा देवी,अररिया उप मुख्य पार्षद गौतम साह,अनूप जायसवाल,चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नागेश्वर यादव,विजय यादव,पूर्व विधायक देवयंती यादव,राजेंद्र यादव,कृष्ण कुमार सेनानी,नगर अध्यक्ष संजय कुमार अकेला सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
Bank Jobs: 3500 पदों की इस भर्ती के लिए आज ही कर दें आवेदन, पास में है अन्तिम तारीख
भारत में खपत वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही में तेजी से बढ़ेगी, अगले साल 7 प्रतिशत तक पहुंच सकती है विकास दर : रिपोर्ट
अहोई अष्टमी स्पेशल : महादेव के इस मंदिर में दूर होती है संतान से जुड़ी हर बाधा, मात्र बेलपत्र चढ़ाने से हो जाता है काम
बिहार विधानसभा चुनाव: जनसुराज की पहली सूची जारी, 51 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा
Viral: कामवाली बाई ने खरीदा ₹60 लाख का 3BHK फ्लैट! मालकिन के उड़े होश, पढ़ें पूरा मामला