वाराणसी, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . ज्योतिपर्व दीपावली पर Monday शाम Uttar Pradesh के वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर भव्य गंगा आरती की गई. गंगा सेवा निधि की ओर से आयोजित नियमित प्रसिद्ध गंगा आरती देखने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब घाट पर उमड़ पड़ा. बारिश और बाढ़ के बाद मां गंगा की आरती 100 दिनों के लंबे अंतराल के बाद यथास्थान दीपावली पर्व से शुरू हो गई. जलस्तर कम होने के बाद मां गंगा की आरती के दर्शन के लिए घाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां गंगा का पूजन कर किनारे दीपदान भी किया. इसके बाद गंगा आरती में शामिल हुए. 100 दिनों बाद दशाश्वमेध घाट पर घंटा, घड़ियाल और शंखनाद की गूंज रही. डमरूओं की आवाज और मां गंगा के जयकारे के बीच मां गंगा की भव्य आरती हुई. गंगा की विशेष महाआरती, लयबद्ध गायन के बीच परम्परागत वेशभूषा में अर्चकों ने की. फूलों के वन्दनवार से दुल्हन की तरह सजे घाट की सीढ़ियों पर बैठे श्रद्धालु शंख और डमरूओं की ध्वनि के बीच मां गंगा के भजनों को सुनते रहे. आरती के बाद गंगा सेवा निधि के सचिव हनुमान यादव ने बताया कि पूरी दुनिया से हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती दर्शन के लिए आते हैं. धार्मिक यात्रा पर काशी आए भक्त इस धार्मिक आयोजन की एक झलक पाने के लिए आतुर रहते हैं. बीते दिनों गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगा आरती का स्थान परिवर्तित हो गया था. 11 जुलाई से बाढ़ के कारण आरती छत पर संपन्न कराई जा रही थी लेकिन आज से यथास्थान गंगा की भव्य आरती की शुरूआत हुई.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
भारत के लिए खुशखबरी! ऋषभ पंत वापसी करते ही बन गए इस टीम के कप्तान, अब मचाएंगे कोहराम!
गोरेगांव में चोर समझकर 26 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
बिहार चुनाव 2025: निर्वाचन आयोग ने प्रिंट विज्ञापनों के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए
Term Vs Fixed Deposit: क्या दोनों डिपॉजिट एक दूसरे से होती है अलग? जानें डिटेल्स
ind vs aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जाने कब खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच और कहा देख पाएंगे आप इस मैच को