जयपुर, 23 अप्रैल . केरल विधान सभा की वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण संबंधी समिति ने बुधवार को राजस्थान विधान सभा का अध्ययन भ्रमण किया. राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने समिति के सभापति और सदस्यों का स्वागत किया.
देवनानी ने राजस्थान विधान सभा आये केरल की समिति के सभापति को विधान सभा का साहित्य भेंट किया. केरल समिति के सभापति ने अध्यक्ष देवनानी को शाल एवं केरल विधान सभा का साहित्य भेंट किया. केरल की इस समिति के सदस्यों के साथ देवनानी ने दोनों राज्यों की विधायी व्यवस्थाओं और परंपराओं पर चर्चा की. राजस्थान विधानसभा में किए गए नवाचारों की जानकारी दी. केरल की समिति के सदस्यों ने राजस्थान विधानसभा में किए गए विधायी नवाचारों को बेहतर बताया.
देवनानी ने कहा कि देश की विभिन्न राज्यों की विधान मंडलों की समितियो के अध्ययन भ्रमण से विधान मंडलों की कार्य प्रणाली और विधायी प्रक्रियाओं में किए जा रहे नवाचारों को साझा करने की अभिनव पहल है.
केरल विधान सभा की वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण संबंधी समिति के अध्यक्ष के.पी. कुन्हम्मदकुट्टी मास्टर के नेतृत्व में समिति के सदस्य अहमद देवरकोइल, जॉब माइकल और माम्मीकुट्टी. पी ने राजस्थान विधान सभा प्रक्रियाओं, कार्यप्रणाली एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं का अध्ययन किया. समिति ने विधान सभा का सदन, भवन और राजनीतिक आख्यान संग्रहालय का अवलोकन किया. इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा भी मौजूद थे.
—————
/ रोहित
You may also like
Video: मुस्लिम महिला का हलाला को लेकर छलका दर्द, ससुर ने कई महीनों तक बनाए संबंध, अपने शौहर की मां बनना पड़ा ♩
पहलगाम हमला: भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित की, अटारी बॉर्डर भी बंद
ट्रंप ने ज़ेलेंस्की की फिर से घेरा, कहा- बहुत लंबे समय तक नहीं टिक पाएंगे...
Video: हिंदुस्तान का कानून नहीं मानते हम.,यूपी की मुस्लिम महिलाओं की बातें सुनकर माथा घूम जाएगा ♩
पहलगाम आतंकी हमले का जल्द बदला लेगा भारत : पूर्व डीजीपी सरबदीप सिंह विर्क