दतिया, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दतिया में ग्वालियर-झांसी हाईवे पर हड़ा पहाड़ के पास शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया, जबकि कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार अमेठी निवासी चालक गौरव सिंह ट्रक से सतना से राजस्थान के नीमराना जा रहा था। ट्रक में बिजली कंपनी की केबल लोड थी। रास्ते में अचानक सड़क पर गाय आ जाने से चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया, इसी दौरान ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। गाय तो सुरक्षित बच गई, लेकिन ट्रक हाईवे की दोनों लेन पर आकर पलटने से ट्रैफिक बाधित हो गया और जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही एनएचआई की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। हादसे के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
You may also like
क्या भारत में TikTok पर से प्रतिबंध हट गया है? सरकार की सफाई
GST परिषद की तीन-चार सितंबर को बैठक, 2 स्लैब के प्रस्ताव पर होगा फैसला
आर्यन खान की नानी ने किया ऐसा गजब का डांस, बहन आलिया ने वीडियो शेयर कर लिखा- अब समझ आया? ये हमारे जीन में है
मोदी के बिहार दौरे पर राहुल ने साधा निशाना, कहा- 'वोट चोरी' पर एक शब्द भी नहीं बोले PM
मौत की झूठी खबर पर भड़के अभिनेता रजा मुराद, दर्ज कराई शिकायत