लगातार हाे रही बारिश से वाराणसी के कई घाट और मंदिर डूबे, जालाैन में मकान गिरने से चार घायल
लखनऊ,02 जुलाई (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश की राजधानी सहित 48 जिलाें में आने वाले 24 से 48 घंटे में सक्रिय मानसून के चलते
भारी बारिश की संभावना जताई है। इनमें ज्यादातर पूर्वी और पश्चिमी यूपी के जिले शामिल हैं। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने के संभावना जताई है। इसकाे देखते हुए ग्रामीण इलाकाें में लाेगाें काे माैसम विभाग ने अलर्ट माेड में रहने की अपील की है। वहीं बारिश से
वाराणसी में कई घाट और नीचले स्तर पर बने मंदिर पानी में डूब गए हैं। उधर जालाैन में बारिश के चलते मकान गिरने से चार लाेगाें घायल हुए हैं।
प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में मॉनसून की सक्रियता तेज हो गई है और इसके चलते अगले 24 से 48 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। यह जानकारी मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने दी। 2 जुलाई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान दोनों हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश और बादल गरजने व बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बुधवार काे बताया कि प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में मॉनसून की सक्रियता तेज हो गई है। उन्हाेंने कहा कि प्रदेश में मौसम का मिजाज और पूर्वानुमान की बात करें ताे माैसम दाे जुलाई से आठ जुलाई तक सक्रिय रहेगा। लेकिन अगले दाे दिनाें में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। वहीं आने वाले दिनाें में बारिश और मेघगर्जन, आकाशीय बिजली व अचानक 30 से 40 किमी. प्रति घंटा की गति से चलने वाली हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। इस बीच प्रदेश की राजधानी के समेत करीब 13 जिलाें में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया।
उन्हाेंने बताया कि इस बीच जिन जिलाें में लगातार बारिश रही है उनमें लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा 212 मिमी. बारिश हुई है। वहीं बाराबंकी में 165 मिमी. पानी बरसा है। इससे शारदा, गंगा जैसी नदियों का जलस्तर तेज़ी से बढ़ा है। हालांकि अभी नदियां खतरे के निशान से काफी नीचे हैं, लेकिन नीचले स्तर वाले जिलाें में प्रशासन की अलर्ट करते हुए बाढ़ चाैकियाें काे सक्रिय रखते हुए लगातार निगरानी के लिए कहा गया है। इसके अलावा प्रयागराज, लखीमपुर, बाराबंकी और अन्य जिलों में फ्लड अलर्ट किया गया है।
वाराणसी के कई घाट और मंदिराें में गंगा में डूबे
पहाड़ों की बारिश और मैदानी भागाें में रूक कर हो रही बरसात का असर दिखने लगा है। काशी में कई दिनाें की बारिश के चलते गंगा नदी उफान पर है और लगातार जलस्तर में बढ़ने से कई घाट की सीढ़ियां भी पानी में डूबने लगी हैं। घाट के सीढ़ियों से सटे छोटे-बड़े मंदिरों में भी गंगा की लहरें पहुंच गई हैं। यहां तुलसीघाट के आगे की मिट्टी और रेत गंगा में डूब गई है और अस्सी के सामने भी मिट्टी का दो तिहाई जमाव पानी डूब गया है। भदैनी, जानकी घाट, केदार घाट, पंचगंगा घाट, ललिता घाट, मान सिंह, दरभंगा घाट की सीढ़ियों तक पानी आ गया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाराणसी में बुधवार को गंगा 5.7 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है। सुबह आठ बजे तक 62.28 मीटर गंगा का जलस्तर दर्ज किया गया। हालांकि बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है। यहां चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर और खतरे का निशान 71.26 मीटर है। वहीं वाराणसी से सटे जौनपुर में गंगा का जलस्तर सुबह आठ बजे तक 66.73 मीटर दर्ज किया गया है।
बारिश से जालाैन में भरभरा कर गिरा मकान, चार घायल
जालाैन जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम कूंड़ा में बुधवार को एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। इस दाैरान घर के अंदर सो रहे दंपति और उनके दो मासूम बच्चे मलबे में दब गए। हादसे में चाराें घायलाें काे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया गया है। इस जानकारी मिलते ही एसडीएम कोंच ज्योति सिंह और सीओ अर्चना सिंह ने माैके पर पहुंचे और मुआयना किया।अधिकारियाें ने घायलों के परिजनों से बातचीत की। प्रशासन पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
इन जिलाें के लिए बारिश की चेतावनी जारी
माैसम के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर देहात, कानपुर देहात, सीतापुर, महराजगंज, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, जालौन, झांसी, इटावा, आगरा, बांदा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, लखीमपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, मिर्जापुर, प्रयागराज, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, देवरिया, अयोध्या, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, बाराबंकी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बहराइच, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती ज़िलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज गति से चलने वाली हवाओं के साथ वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
माली में तीन भारतीयों का अपहरण, भारत ने की तुरंत रिहाई की अपील
हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही बाइक पर सवार 4 बच्चों समेत 5 की मौत
हनुमान की शुभ छाया पड़ रही इन 6 राशियों पर, व्यापार में मिलेगा हजारों गुना मुनाफा
गोल्डन टाइम अलर्ट! 7 जुलाई से शुरू हो रहा है सफलता का दौर, सूर्य गोचर से इन 7 राशियों को मिलेगा विशेष लाभ
Bihar News : 'ब्राह्मणों का आना मना है', गांव में बोर्ड का खुल गया राज, यूट्यूबर की घिनौनी करतूत का खुलासा