लंदन, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । लिवरपूल के स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह ने एक नया इतिहास रच दिया है। वह प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन (पीएफए) के मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड को तीसरी बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
सलाह ने इससे पहले 2018 और 2022 में यह खिताब अपने नाम किया था। इस बार वह छह खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट में शीर्ष पर रहे, जिसमें उनके लिवरपूल साथी एलेक्सिस मैक एलिस्टर, मैनचेस्टर यूनाइटेड के ब्रूनो फर्नांडेज़, न्यूकैसल के स्ट्राइकर अलेक्जेंडर इसाक, चेल्सी के कोल पामर और आर्सेनल के डेक्लन राइस शामिल थे।
33 वर्षीय सलाह को यह सम्मान लिवरपूल की पिछले सीज़न की प्रीमियर लीग खिताबी जीत में उनके अहम योगदान के लिए मिला। उन्होंने 2024-25 सीज़न में 29 गोल दागे और 18 असिस्ट दिए, जिससे वे लीग के टॉप स्कोरर बने।
सलाह को इस सीज़न में प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ द सीज़न और फुटबॉल राइटर्स’ एसोसिएशन फुटबॉलर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला।
इसके अलावा, एस्टन विला के मिडफील्डर मॉर्गन रोजर्स को यंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया, जबकि इंग्लैंड के पूर्व मैनेजर गैरेथ साउथगेट को 2025 पीएफए मेरिट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Delhi की सीएम रेखा गुप्ता पर हुआ हमला, गुजरात से आया था हमलवार
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ 70 सालों से कर रहा था मंदिरˈ की रखवाली अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान
मन को तरोताजा और स्ट्रेस को कम करता है मेडिटेशन, ऐसे लगाएं ध्यान
Avascular Necrosis : लगातार कूल्हे में दर्द हो तो सावधान! यह बीमारी कर सकती है हड्डियों को कमजोर
मध्य प्रदेश के संजय टाइगर रिजर्व में बाघ की बिजली करंट से मौत