मुर्शिदाबाद, 15 अप्रैल . बांग्ला नववर्ष के अवसर पर जिले में हिंसा के बीच भाईचारा कायम करने के उद्देश्य से भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. इसके स्थान ही संवेत स्वरों में रवींद्र संगीत के साथ पथनृत्य का आयोजन किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को ब्रह्मपुर में ‘मंगल शोभायात्रा’ का आयोजन किया गया. हिंसा और नफरत से तंग आ चुके मुर्शिदाबाद में सभी की खुशहाली की कामना करते हुए हजारों लोगों के इस जुलूस ने जिलावासियों का ध्यान आकर्षित किया. इसमें कठपुतली नृत्य, अश्व नृत्य, ढोल वादक और हाथ के पंखों जैसे बंगाली प्रतीकों से सुसज्जित जुलूस ने सद्भाव का संदेश दिया. मंगलवार सुबह हजारों लोग जुलूस शुरू करने के लिए ब्रह्मपुर के भैरबतला मैदान में एकत्र हुए. पूरे शहर की परिक्रमा करने के बाद यह गोराबाजार शक्ति मंदिर प्रांगण में पहुंची. वहां विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मुख्य नववर्ष समारोह आयोजित किया गया.
—————
/ गंगा
You may also like
यहाँ महिला बेच रही है अपना दूध, बोली- इससे चलता है मेरे परिवार का खर्च. ऐसे करती है दूध तैयार;
दिमित्री खलादजी: दुनिया के सबसे मजबूत व्यक्ति की अनोखी कहानी
दूल्हा-दुल्हन ने शादी में आग से किया खतरनाक स्टंट, वीडियो हुआ वायरल
पुरुषों के लिए वीर्य उत्पादन बढ़ाने वाले बीज
नींद की कमी से हृदय स्वास्थ्य पर पड़ता है गंभीर प्रभाव: अध्ययन