अंबिकापुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । मानसून के अनुकूल होने के साथ झमाझम वर्षा से उत्तर छत्तीसगढ़ में मक्का की बुआई में किसान पिछड़ गए है, वहीं टमाटर की नर्सरी भी गल कर नष्ट हो गई है।
जानकारी अनुसार, मौजूदा समय में मक्का का लगभग 75 फीसदी रकबा खाली है। मक्का की बोनी के लिए उचित समय के निकल जाने के बाद किसान अब आशंकित है कि यदि इस समय मक्के की बोनी की जाए तो उपज होगी या नहीं। हालांकि अभी भी किसान इस उम्मीद में रिस्क उठा रहे हैं कि संभवतः 75 फीसदी भी उपज हो तो परिवार के लिए कुछ तो सहारा बनेगा। बताया जा रहा है कि, सरगुजा जिले में मक्का का लक्ष्य 23 हजार 315 हेक्टेयर है। जबकि अभी तक मात्र 8 हजार 112 हेक्टेयर में मक्का की बोनी हुई है। जबकि अभी भी 25 हजार 203 हेक्टेयर रकबा खाली है।
किसानों ने कहा-इस बार आय होगी प्रभावित
धौरपुर क्षेत्र के किसान मंगलुराम ने कहा कि, मक्का बुआई के सीजन में मूसलाधार वर्षा हो रही थी। बाड़ी में भी पानी भरा हुआ था। जिसके चलते मक्का की बुआई के लिए अनुकूल मौसम नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि वे एक सीजन में कम से कम डेढ़ लाख रुपये तक की मक्के से आय अर्जित कर लेते थे। यह आय सीधे तौर पर प्रभावित होगी। लोधिमा के किसान जयकुमार राजवाड़े ने कहा कि, उनका भी मक्के का रकबा खाली है। मंहगा बीज आने के चलते मौसम बीतने के बाद बुआई की हिम्मत नहीं हो रही है। हालांकि कई किसान अभी भी मक्के की बाेनी कर रहे हैं।
टमाटर के पौधे गल गए
किसानों ने कहा कि लगभग एक माह तक लगातार बारिश होने के चलते लगभग 80 फीसदी टमाटर के पौधे गल गए जिससे किसानों को सीधे नुकसान उठाना पड़ा। किसानों का कहना है कि उनके द्वारा टमाटर की नर्सरी तैयार करने के बाद मेड़ बनाते हुए बुआई की गई थी, मगर अत्यधीक बारिश होने के चलते यह मेड़ भी डूब जाने के चलते फसल बर्बाद हो गया। प्रभावितों के द्वारा शासन से मुआवजा की भी मांग की गई है।
सरगुजा में सामान्य से 150 मिर्मी अधिक हुई बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी सुशांत कुमार मंडल ने आज शुक्रवार को बताया कि, सरगुजा में एक जून से दस जुलाई की अवधि में सामान्य तौर पर 400 मिमी की वर्षों होनी चाहिए, मगर इस बार 542 मिमी वर्षा हो चुका है। वर्तमान समय में मानसून का प्रभाव उत्तर छत्तीसगढ़ में कम होने के साथ दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में अधिक प्रभावित है। हालांकि सरगुजा सहित उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में अभी भी एक दो दिनों तक मध्यम से भारी वर्षा की भी संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
IND vs ENG 2025: जसप्रीत बुमराह की करारी इनस्विंगर ने उखाड़ा बेन स्टोक्स का ऑफ स्टंप, देखें वीडियो
Sanjay Shirsat Video: संजय शिरसाट के बेडरूम में कैसे पहुंचा पैसों से भरा बैग? वीडियो वायरल होने पर सामाजिक न्याय मंत्री ने बताया...
शादी से पहले प्रेग्नेंट होने वाली 44 की नेहा के कम नहीं हुए तेवर, काली ड्रेस में सफेद बाल फ्लॉन्ट करके लूटा दिल
अमेरिका में छंटनी का दौर, विदेश मंत्रालय में गिरी गाज, कर्मचारियों को मिला जॉब जाने का नोटिस
जन्मदिन स्पेशल : 'भारत का सबसे तेज गेंदबाज', जिसकी लाइन-लेंथ ने भी बटोरी थी खूब चर्चा