रांची, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था जर्जर है।
मरांडी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि सड़क पर घायल व्यक्ति के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने के बजाय स्वास्थ्य मंत्री ने उसे टेम्पो में लादकर अस्पताल भेजा। उन्होंने कहा कि अपनी पीठ खुद थपथपाने वाले स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग का बंटाधार कर दिया है।
उन्होंने कहा कि आए दिन ये खबरें आती हैं कि गरीबों ,जरूरतमंदों को सरकारी एम्बुलेंस नहीं मिल पाती। इससे अधिक शर्मनाक स्थिति और क्या हो सकती है?
उन्होंने कहा कि एयर एम्बुलेंस का ढोल पीटने वाली सरकार हकीकत में केवल फर्ज़ी विज्ञापनों से अपनी वाहवाही लूटने में लगी है। उन्होंने कहा कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी जर्जर हो चुकी है कि खुद मंत्री और मुख्यमंत्री भी अपने या अपने परिजनों का इलाज राज्य के अस्पतालों में करवाने का साहस नहीं कर पाते।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
लूट मामले में फरार पच्चीस हजार का इनामी गिरफ्तार
चुनार रेलवे स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी के तीन बैगन पटरी से उतरे, दो घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग
नौ से 19 साल तक के युवक-युवतियां की स्वास्थ्य समस्याएं दूर करेगा अब केएम अस्पताल
ओडिशा: कंधमाल में माओवादी ठिकाने का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
अमृत भारत ट्रेन से बाबा बैद्यनाथ, सुल्तानगंज और अयोध्या को एकसाथ जोड़ने का हुआ काम : संतोष सिंह