राजगढ़,18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में कहीं भी अमानक खाद व बीज का विक्रय न हो, इस पर सख्ती से प्रतिबंध रहे, कृषि विभाग जिलेभर में बारिकी से जांच करे, यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाए। यह बात शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में जिले के प्रभारी एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने कही।
उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न परियोजनाओं से प्रभावित होने वाले परिवारों के पुर्नवास के मामलो में संवेदनशीलता से प्रकरण बनाए जाएं। जिले के अधिकारियों का जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर संवाद हो साथ ही जनप्रतिनिधि की सलाह पर ही विकास कार्य किए जाएं। बैठक में प्रभारी मंत्री ने जिले में 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर अधिक दुर्घटनाएं हो रही है, वहां दुर्घटनाओं से बचाव के इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे पर हुए अतिक्रमणों को हटाया जाए। बैठक में प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना क्रियान्वयन ईकाई, राष्ट्रीय राजमार्ग ब्रिज काॅरपोरेशन एवं अन्य निर्माण एजेंसियों के अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में मोहनपुरा, कुंडालिया, सुठालिया एवं पार्वती परियोजना की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि परियोजना के तहत कोई महत्वपूर्ण मुद्दे लंबित है तो उन पर आवश्यक समन्वय कर रिपोर्ट भिजवाएं। मोहनपुरा में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत आयोजित कृषक संगोष्ठि में प्रभारीमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में अब परिवर्तन का दौर है, इस परिवर्तन को अवसर में बदलें और नई संभावनाएं तलाशें। उन्होंने कहा कि जिले में स्ट्राॅबेरी, अनार, ड्रगन फ्रूट जैसी फसलों का उत्पादन करें। इस मौके पर राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने कहा कि जिले में पानी की कमी नही है, युवा वर्ग खेती की ओर लौटें एवं खेती में नवाचारों को अपनाएं। सांसद रोडमल नागर ने कहा कि जिले में सिंचाई के पर्याप्त साधन उपलब्ध होने से कृषि के क्षेत्र में पर्याप्त विकास हो रहा हैै। कार्यक्रम में प्रभारीमंत्री ने कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले कृषकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए साथ ही आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान जिले के ग्राम गागोरनी में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए। बैठक के दौरान विधायक अमरसिंह यादव, हजारीलाल दांगी, मोहन शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा, कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
एयर इंडिया क्रैश : क्या बोइंग प्लेन के फ्यूल स्विच बंद होने से पहले ही दोनों इंजन हो गए थे फेल?
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना
Rajasthan: हाड़ौती में बारिश का रेड अलर्ट, स्कूलों की हुई छुट्टियां, कैथून और सांगोद कस्बे से कटा संपर्क
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
पटना : फायरिंग में महिला को लगी गोली, हालत स्थिर