बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हादसे में पिता की मौत, बेटा गंभीर घायल
हमीरपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले मे sunday को दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं जब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसे में पिता की मौत हो गई और आठ वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा राठ कोतवाली क्षेत्र के जखेड़ी गांव के पास हुआ, जब तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई.
जानकारी के अनुसार, जालौन जनपद के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के जुगियापुर गांव निवासी 40 वर्षीय रिंकू कुशवाहा अपने पुत्र अभय के साथ चित्रकूट से स्कूटी पर गांव लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि चलते समय रिंकू को झपकी आ गई, जिससे स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई. पीछे बैठे अभय को गंभीर चोटें आईं. डॉ. नेहा यादव ने बताया कि बच्चे के चेहरे और हाथ-पैरों में गहरी चोटें हैं. उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है. परिजनों के अनुसार, रिंकू चित्रकूट में पानी पूरी का ठेला लगाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे. दीपावली के मौके पर वे घर लौट रहे थे. पत्नी अपने दो अन्य बच्चों के साथ कार से आ रही थी, जबकि अभय पिता के साथ स्कूटी पर था. राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
Reels के लिए माँ-बाप ने पार की शर्म की हदें` बच्चा बना अश्लील कॉन्टेंट का हिस्सा इंटरनेट पर मचा गुस्सा
भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ लक्ष्मी पूजन कर प्रदेश की सुख—समृद्धि और खुशहाली की करेंगे कामना
पड़ोसी की छत पर गेंद लेने गया बच्चा लेकिन थोड़ी` देर बाद लौटे रोते हुए अपनी मां से कहा “आंटी बहुत गंदी हैं”
यहाँ पुलिस में भर्ती होने के लिए लड़कियों को देना` पड़ता है अपनी वर्जीनिटी का सबूत
जिस व्यक्ति के मोबाइल नंबर का अंतिम अंक होता है` ये, उसके पास कभी पैसों की कमी नहीं होती!