सिवनी, 24 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . सिवनी जिले के थाना लखनादौन क्षेत्र के ग्राम चुरका निवासी महिला खेत में काम करने गई थी. शाम को घर लौटने पर उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और आलमारी से सोने-चांदी के जेवरात, जिनकी कीमत करीब 50,000 है, चोरी हो चुके हैं. इस प्रकरण में लखनादौन पुलिस ने एक आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
लखनादौन थाना प्रभारी निरीक्षक के.पी. धुर्वे ने शुक्रवार की शाम को बताया कि ग्राम चुरका निवासी जानकी बाई (30) पत्नी सतेन्द्र पटेल द्वारा 07 सितंबर 25 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान 24 अक्टूबर 2025 को लखनादौन पुलिस टीम ने आरोपित ’’महेश (25) पुत्र टेकराम पटेल निवासी चुरका’’ को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित के कब्जे से ’’चांदी के 1 जोड़ी पायजेब, 3 जोड़ी पायल और सोने का 1 मंगलसूत्र (जिसमें 2 पत्तियाँ लगी थीं) कुल कीमत 50,000 के जेवरात बरामद किए. पुलिस ने आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से आरोपित को जेल भेज दिया गया है.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like

बरेली में अवैध कब्जेदारों को सात दिन का अल्टीमेटम, समय सीमा खत्म होने के बाद चलेगा बुलडोजर

चीनी प्रधानमंत्री ने सिंगापुर की यात्रा शुरू की

18 रन पर 7 विकेट... 97 रन पर कर दिया पूरी टीम को ऑलआउट, वर्ल्ड कप में अलाना किंग का जादू, साउथ अफ्रीका का दम निकला

इन तरीकों से आपके घर पैदा हो सकते हैं जुड़वा बच्चे,जाने` कैसे बढ़ाएं अपनी फर्टिलिटी

तेजस्वी सिर्फ ख्याली पुलाव पकाएंगे, एनडीए बिहार में सरकार बनाएगी: जीतन राम मांझी





