रायगढ़ 21 अप्रैल . रायगढ़ में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक म्हस्के ने साेमवार काे अपने रायगढ़ दौरे पर विभागीय बैठक ली एवं वेयर हाउस और मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण का निरीक्षण किया .
पदभार ग्रहण के पश्चात म्हस्के स्थानीय विश्राम गृह पहुंचे जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंह भल्ला, सुभाष पाण्डेय, श्रीकांत सोमावार,पवन शर्मा नगर मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया, साथ ही साथ महाराष्ट्र मंडल के सदस्यों ने भी म्हस्के का स्वागत किया. तत्पश्चात म्हस्के सी एम एच ओ ऑफिस में स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण किया और चल रहे कार्यों एवं स्टॉक का निरीक्षण किया,वेयर हाउस के प्रभारी कीर्ति राम पटेल असिस्टेंस मैनेजर ने अपने विभागीय कर्मचारियों से परिचय कराया एवं वेयर हाउस का निरीक्षण कराया .
उसके पश्चात म्हस्के लखीराम मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया. वहां पर 50 बिस्तर सी सी एच बी ,ट्रांजिट हॉस्टल और स्टाफ क्वार्टर का निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदार को निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ तय समय में पूरा करने के लिए निर्देशित किया .
—————
/ रघुवीर प्रधान
You may also like
नाक के ब्लैक हेड्स तुरंत हटाने के घरेलू उपाय…/ 〥
दांतों में लगे कीड़ों ने कर रखा है परेशान, तो किचन में इन चीजों का करें इस्तेमाल, सिर्फ मिनट होगा कमाल !!/ 〥
04 अप्रैल रविवार को अचानक इन राशियों पर मेहरबान हो रहे है कुबेर महाराज
अंडा या ऑमलेट, किसे खाना है ज्यादा फायदेमंद है, एक्सपर्ट से जानिए• 〥
जोड़ो के दर्द से पाना चाहते हैं छुटकारा तो करें मखाना का सेवन, जानें इसके अन्य फायदे• 〥