रायपुर 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंगलवार को बिलासपुर और रायपुर दोनों शहरों में कई महत्वपूर्ण आयोजनों में हिस्सा लेंगे।
सुबह 11:15 बजे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन, रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान करेंगे और 11:20 बजे पुलिस साउंड हेलिपेड पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा बिलासपुर के पं. सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय कौनी का दौरा करेंगे, उसके बाद गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के रजत जयंती सभागार पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 12 बजे शहीद विनोद सिंह कौशिक मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे, जो 1:30 बजे तक चलेगा। इसके बाद वे बहतराई इंडोर स्टेडियम, बिलासपुर पहुंचेंगे, जहां 1:45 बजे से 2:45 बजे तक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आयोजित स्वच्छता संगम 2025 कार्यक्रम में शामिल होंगे।
3:15 बजे तक आरक्षित समय के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बहतराई इंडोर स्टेडियम से प्रस्थान कर साईस कॉलेज परिसर हेलीपेड, सीपत रोड, बिलासपुर पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के पुलिस ग्राउंड हेलीपेड पर पहुंचेंगे।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
देहरादून डूबा पानी में: 74 साल बाद ऐसी भयंकर बारिश, घर-मकान बह गए!
दूसरों को होम लोन देने वाला बैंक खुदˈ किराए के मकान में क्यों संचालन करता है? दिलचस्प है वजह
मजेदार जोक्स: पप्पू, पानी में नमक क्यों घुल जाता है?
कमेंटेटर बोले- रबाडा को भी इज्ज़त दो यार... लेकिन फिर टिम डेविड ने आगे बढ़कर मार दिया गगनचुंबी छक्का
एशिया कप में टीम इंडिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग? ये 5 खिलाड़ी सेलेक्शन की रेस में