बीकानेर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर वंदे मातरम@150 के तहत शुक्रवार को जूनागढ़ के सामने सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ. इस दौरान केंद्रीय कारागृह के ‘आशायें: द बैंड’ ने सुमधुर स्वरलहरियां बिखेरी. बैंड के सदस्यों ने देशभक्ति से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक गीत की प्रस्तुतियां दी और दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया.
इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के लिखे इस गीत ने प्रत्येक भारतवासी के मन में देशभक्ति की भावना का संचार किया.
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित वंदे मातरम@150 की शृंखला मेंं यह कार्यक्रम हुआ. उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला में 26 नवंबर को संविधान दिवस तक सतत गतिविधियों का आयोजन होगा. इनका निर्धारण किया जा चुका है. उन्होंने आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोग देशभक्ति से सराबोर इन कार्यक्रमों में भागीदारी निभाई.
इस दौरान माने खां और नत्थू खां की टीम ने के साथ बीएसएफ ने देशभक्ति से ओतप्रोत गानों की प्रस्तुति दी.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) रमेश देव, जेल अधीक्षक डॉ. अनुराग शर्मा, पर्यटन के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़, सुमन छाजेड़, महावीर रांका, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, गुमान सिंह राजपुरोहित, वेद व्यास, जसराज सीवर, महेंद्र ढाका, तोलाराम कूकणा सहित बीएसएफ के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन गोपाल जोशी ने किया.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like

100 सालˈ से भी ज्यादा जिओगे बस ये खास उपाय कर लो पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा दावा﹒

आज तकˈ कोई नहीं सुलझा पाया हाबूर का रहस्य, ये पत्थर दूध को बना देता है दही﹒

ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह के मां-बेटा सहित चार गिरफ्तार

धमतरी : तेज़ी से हो रहा गाड़ाडीह-परखंदा-गुदगुदा-नारी मार्ग का चौड़ीकरण

रामगढ़ के सैकड़ों स्थानों पर गाई गई राष्ट्रीय गीत





