Next Story
Newszop

भारतीय और अमेरिकी टीम के बीच शतरंज महा-मुकाबला 4 अक्टूबर को

Send Push

भारतीय टीम का नेतृत्व डी गुकेश और अमेरिकी टीम की अगुवाई हिकारू नाकामुरा करेंगे

नई दिल्ली, 2 मई . शतरंज प्रेमियों के लिए एक रोमांचक खबर सामने आई है. हाल ही में विश्व चैम्पियन बने ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश के नेतृत्व में भारतीय टीम 4 अक्टूबर को अमेरिका में जीएम हिकारू नाकामुरा की अगुवाई वाली अमेरिकी टीम से भिड़ेगी.

यह हाई-वोल्टेज मुकाबला

‘चेकमैट: यूएसए वर्सेस भारत’ नाम से अमेरिका के एरिंगटन स्थित ईस्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस पांच-बोर्ड मुकाबले में शतरंज की दुनिया के बड़े सितारे, उभरते हुए खिलाड़ी, महिला प्रतिभाएं और लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर्स आमने-सामने होंगे.

दिग्गजों की टक्कर: गुकेश बनाम नाकामुरा, एरिगैसी बनाम कारुआना

भारत की ओर से शीर्ष बोर्ड पर डी. गुकेश उतरेंगे, जिनका सामना अमेरिका के दिग्गज ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामुरा से होगा. दूसरे बोर्ड पर भारत के जीएम अर्जुन एरिगैसी और अमेरिका के जीएम फेबियानो कारुआना के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.

गौथमचेस बनाम सागर शाह: कंटेंट क्रिएटर्स की दिलचस्प भिड़ंत

तीसरे बोर्ड पर शतरंज के दो चर्चित कंटेंट क्रिएटर्स आमने-सामने होंगे. अमेरिका की ओर से आईएम लेवी रोज़मैन (गौथमचेस) जबकि भारत की ओर से आईएम सागर शाह (चेसबेस इंडिया के संस्थापक) मुकाबले में उतरेंगे. यह भिड़ंत दर्शकों के बीच खासा रोमांच भरने वाली होगी.

महिला प्रतिभाओं की भिड़ंत: करिसा यिप बनाम दिव्या देशमुख

महिला बोर्ड पर अमेरिका की सबसे होनहार युवा खिलाड़ी करिसा यिप और भारत की अंडर-21 में विश्व की सर्वोच्च रेटेड महिला खिलाड़ी दिव्या देशमुख आमने-सामने होंगी.

जूनियर स्टार्स का मुकाबला: तनितोलुवा बनाम एथन वाज़

पांचवें बोर्ड पर जूनियर खिलाड़ियों में अमेरिका के तनितोलुवा अडेवुमी और भारत के एथन वाज़ के बीच भिड़ंत होगी.

क्या हैं मुकाबले के नियम?

मुकाबला 5 राउंड में खेला जाएगा, हर बार एक बोर्ड पर एक गेम sequentially होगा.

हर गेम में समय नियंत्रण होगा:

रेगुलर गेम: 10 मिनट प्रति खिलाड़ी

अगर ड्रॉ हुआ तो ओवरटाइम गेम: 5 मिनट प्रति खिलाड़ी

फिर भी ड्रॉ तो शूटआउट गेम: 1 मिनट प्रति खिलाड़ी

तब भी नतीजा नहीं निकला तो 1-1 मिनट के गेम चलते रहेंगे जब तक विजेता ना मिल जाए

अमेरिका को घरेलू लाभ के तहत सभी बोर्ड्स पर सफेद मोहरों से खेलने का मौका मिलेगा. मैच का दूसरा चरण भारत में आयोजित होने की संभावना है.

—————

दुबे

Loving Newspoint? Download the app now