– उच्च शिक्षा मंत्री परमार ने दी बधाई
भोपाल, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . President द्रौपदी मुर्मू ने Monday को नई दिल्ली स्थित President भवन में Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की स्वयंसेवक आयुषी सिन्हा एवं बरकतुल्ला विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र सौमित दुबे को “राष्ट्रीय सेवा योजना का सर्वोच्च पुरस्कार” प्रदान किया. दोनों विद्यार्थियों को यह पुरस्कार सत्र 2022-23 में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया है.
Madhya Pradesh के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने दोनों विद्यार्थियों को “राष्ट्रीय सेवा योजना का सर्वोच्च पुरस्कार” प्राप्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत की अस्मिता एवं सामर्थ्य को प्रभावी रूप से विश्वमंच पर परिलक्षित करने का आन्दोलन है. राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य संवेदनशील एवं समाजसेवा भावी श्रेष्ठ नागरिक निर्माण करना है. छात्रा आयुषी एवं छात्र सौमित की यह उपलब्धि न केवल प्रदेश के लिए गौरव का विषय है बल्कि यह सभी स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
साउथ कोरिया में राष्ट्रीय त्योहार का जश्न, राष्ट्रपति ने लोगों का जीवन सुधारने का दोहराया संकल्प
हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरन कुमार ने की खुदकुशी, गोली मारकर दी जान
'संतोष' ओटीटी पर होने जा रही है रिलीज, शहाना गोस्वामी बोलीं-ये मेरे दिल के करीब
झारखंड: घाटशिला उपचुनाव को लेकर एनडीए दल एकजुट, चुनावी रणनीति पर चर्चा
Job News: जूनियर इंजीनियर के 2747 पदों पर निकली भर्ती, इनके पास होगा आवेदन करने का मौका