पश्चिम मिदनापुर, 1 नवम्बर (Udaipur Kiran) .
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सबंग ब्लॉक के बड़चाहारा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मोबाइल गेम (फ्री फायर) की लत में डूबे एक 19 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान आकाश पाल के रूप में हुई है, जो पिंगला उजान हरिपद हाई स्कूल के वोकेशनल विभाग का छात्र था.
परिवार के अनुसार, आकाश पिछले कई महीनों से ऑनलाइन गेम खेलने का आदी हो चुका था. वह अपनी मां के मोबाइल फोन से लगातार गेम खेलता था और पढ़ाई लगभग छोड़ चुका था. कुछ दिन पहले उसकी मां ने लोन लिया था, जिसकी राशि गुरुवार को बैंक खाते में जमा हुई थी.
लेकिन शुक्रवार दोपहर में जब वह बैंक में पासबुक अपडेट कराने गईं, तो पता चला कि खाते से करीब 1 लाख 80 हजार रुपये गायब हैं. बैंक अधिकारियों ने बताया कि यह रकम कई ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स के जरिए कट चुकी है. इस बात से व्यथित मां ने घर लौटकर बेटे को डांटा, जिसके बाद आकाश मानसिक रूप से टूट गया.
शुक्रवार शाम उसने घर के पास स्थित बागान में जाकर फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. परिवार और स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सबांग ग्रामीण अस्पताल पहूंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही सबंग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खड़गपुर महकमा अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने शुक्रवार रात जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन बैंक खाते से इतनी बड़ी राशि कैसे गायब हुई, इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है.
स्थानीय समाजिक कार्यकर्ताओं और जागरूक वर्ग का कहना है कि ऑनलाइन गेम की अति-आसक्ति न केवल पढ़ाई को प्रभावित कर रही है, बल्कि युवाओं के मानसिक संतुलन पर भी गंभीर असर डाल रही है. परिवारों और प्रशासन की सख्त निगरानी के बिना ऐसे मर्मांतक हादसों को रोकना मुश्किल है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

Lado Lakshmi Yojana: लाडो लक्ष्मी योजना की पहली किस्त जारी, नायब सैनी सरकार ने 5.22 लाख महिलाओं के खाते में भेजे 2100 रुपये

2 नवंबर 2025 मिथुन राशिफल: वरिष्ठ अधिकारी की मदद मिलेगी, भविष्य में होगा फायदा

'वो बदतमीजों के… हमेशा बेहूदा', पूर्व कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी पर जमकर बोला हमला, संस्कार पर उठाए सवाल..!

2 नवंबर 2025 वृषभ राशिफल: कार्यक्षेत्र में होगा लाभ, टेंडर मिलने से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

यूपी में मौसम ने फिर मारी पलटी, बारिश से मिलेगी निजात दिन में निकलेगी धूप, गुलाबी ठंड की दस्तक




