गुना, 4 जून (Udaipur Kiran) । सत्यानंद योग केंद्र पर योग साधना शिविर का शुभारंभ बुधवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासंघ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल रहे, वहीं विशेष अतिथि पातांजलि परिवार के राज्य प्रभारी कृष्ण योगेन्द्र रघुवंशी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं शिविर के आयोजक तथा प्रशिक्षक प्रताप सिंह परिहार द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। वरिष्ठ योग प्रशिक्षक प्रताप सिंह परिहार पूर्व में भी कई योग शिविर आयोजित कर चुके हैं एवं गायत्री परिवार में अपनी विशेष सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। योग साधना शिविर शुभारंभ के दौरान उपस्थित साधकों द्वारा अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अग्रवाल ने कहा कि आज की आपाधापी एवं भागदौड़ भरी जिंदगी में मनुष्य कई बीमारियों से ग्रसित है , अत: रोग , तनाव , अनिद्रा जैसी समस्याओं से निजात पाने हेतु योग एक महत्वपूर्ण साधन है और योग साधना की बात करें तो आत्मा को परमात्मा से जोडऩे का प्रयास ही योग साधना है । इस अवसर पर विशेष अतिथि कृष्ण योगेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि जिस प्रकार मोबाइल के उपयोग हेतु बेटरी चार्ज करने की आवश्यकता है उसी प्रकार हमारे शरीर को भी स्वस्थ रखने हेतु योग क्रियाएँ अति आवश्यक हैं । तदुपरांत अतिथियों एवं सभी उपस्थित जनों को एक घंटे योगाभ्यास करवाया गया ।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा
You may also like
10वीं पास युवक ने 4 दिन की ट्रेनिंग के दम पर बना डॉक्टर, हर दिन सैकड़ों मरीजों की ज़िंदगी से करता रहा खिलवाड़ˈ
मध्यप्रदेश में शादी के दो फेरे के बाद रिश्ता हुआ खत्म
उदयपुर में रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पति ने पत्नी के होंठ काटकर किया गंभीर हमला, 16 टांके लगे
महिला 4 साल तक पति की लाश के साथ सोती रही, बच्चों को कहा मुंह बंद रखना वरना अंजाम बुरा होगाˈ