रांची, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजधानी के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में 17 अक्टूबर को होने वाली आदिवासी हुंकार रैली की पूर्व संध्या पर विभिन्न आदिवासी संगठनों ने जयपाल सिंह मुंडा मैदान से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक तक जुलूस निकाला. इसके माध्यम से राज्य के आदिवासी समाज को पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होने के लिए आह्वान किया.
इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री गीता उरांव ने कहा कि कुड़मी समाज का एसटी मांग एक राजनीतिक प्रेरित है. उन्होंने कहा कि आदिवासी नेताओं को हक, अधिकार को बचाने के लिए आदिवासी समाज के साथ के खड़ा रहना चाहिए. कुड़मी को एसटी का दर्जा नहीं मिलना चाहिए. कुड़मी फर्जी आदिवासी बनना चाहते है. आदिवासी को मिलने वाले अधिकार पर कब्जा करना चाहते हैं. केंद्रीय सरकार को असंवैधानिक मांगने वाले कुड़मी नेताओं पर कार्रवाई करना चाहिए. कुड़मी समाज के लोग 1996 पेसा कानून पर भी बदलने का प्रयास किया था.
सामाजिक कार्यकर्ता निरंजना हेरेंज ने कहा कि कुड़मी एसटी की मांग बंद नहीं करेंगे तबतक आंदोलन जारी रहेगा.
इस मौके पर आकाश तिर्की, राहुल तिर्की, निरंजना हेरेंज, रौशनी कुमारी समेत सैकड़ों आदिवासी शामिल रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति की हमास को चेतावनी, शांति समझौते का किया उल्लंघन तो मिलेगा जवाब
Yawning Causes: बार-बार जम्हाई आने का मतलब थकान नहीं, जानें इसके पीछे के असली कारण
इन 17 मल्टीबैगर स्टॉक ने चांदी की चमक को किया फीका, निवेशकों को एक साल में दिया 13,000 से ज़्यादा का रिटर्न
'स्क्विड गेम: द चैलेंज' सीजन 2′ की रिलीज डेट आई सामने
इन पांच दिनों में होते हैं प्रेग्नेंसी के सबसे ज्यादा` चांस, 99 फीसदी लोग करते हैं ये गलती