गुवाहाटी/नई दिल्ली, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री और केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री से मुलाकात की और राज्य से जुड़े विकासात्मक मुद्दों पर बातचीत की।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात कर मार्घेरिटा स्थित कोल इंडिया की गतिविधियों को और अधिक सक्रिय, सशक्त और उत्पादक बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की।
इसके अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की। उन्हाेंने वित्त मंत्री काे असम के गहपुर में प्रस्तावित ‘कनकलता बरुवा विश्वविद्यालय’ के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए औपचारिक आमंत्रण दिया।
यह विश्वविद्यालय असम की महान स्वतंत्रता सेनानी और वीरांगना कनकलता बरुवा को समर्पित होगा। यह देश के उन पहले उच्च शिक्षण संस्थानों में से एक होगा, जो पूरी तरह से उद्योगोन्मुखी शैक्षणिक दृष्टिकोण पर आधारित होगा। यह संस्थान कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), क्वांटम कंप्यूटिंग और रोबोटिक्स जैसे अत्याधुनिक विषयों में शिक्षा प्रदान करेगा और तकनीकी युग के अनुरूप विद्यार्थियों को दक्ष बनाएगा।——————–
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
ENO से 3 गुनाˈ अधिक ताकतवर उपाय! बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब
ऊंट ने मालिक काˈ सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज की तरह तोड़ दिया, 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर
संतुष्ट नहीं कर पाता था पति शाहिद तो फरजाना ने इंटरनेट पर सर्च किया ऐसा समाधान कि हो गया कांड
गांव का नाम शारीरिकˈ संबंध पर रखा, ग्रामीण हुए परेशान.. किसी को बताओं को शर्म से हो जाते हैं लाल
खुद अपने MMS वायरल कर फेमस हुई ये इन्फ्लुएंसर्स, अंगूठा छाप होने के बावजूद आज कमा रहीं हैं करोड़ों