पानीपत, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत जीटी रोड स्थित एसडी कॉलेज में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सीएम एवं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने शिरकत की। बैठक में केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को ही आमंत्रित किया गया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कर्म करते रहो, फल की चिंता मत करो। कर्मयोगी मोदी ने जो हमें बताया है, पिछले 11 साल की जो भी उपलब्धियां देशभर में हुई है, आप सब उनको जनता तक पहुंचाने का काम करें।
वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस के कारनामे जनता को बरगलाने के लिए है। जनता को सही और गलत की पहचान हो चुकी है। वोटर लिस्ट को बिल्कुल विशुद्ध किया जा रहा है, कांग्रेस उसका विरोध कर रही है। इससे पता चलाता है कि वो गलत वोटरों के साथ है। उसी के आधार पर आज वो 50 से 99 पर पहुंची है, गलत वोटर उन्हीं का है। उन्होंने कहा कि गलत वोटरों को हटाने से हमारी सीटें पहले से घटी है।
कांग्रेस हमेशा आरएसएस को गालियां देती रही और जब कुछ बन नहीं पाया, तो गालियां देना बंद कर यूथ कांग्रेस ने आरएसएस की तरह शाखाएं लगानी शुरू कर दी, जो नहीं चल पाई। हम उनको कहेंगे कि कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दें, ताकि विपक्ष मजबूत होकर अपनी लड़ाई लड़ सकें। पार्टी के लोगों में अच्छे संस्कार भरें। हमने भी 1952 में जनसंघ का चुनाव लड़ा था और एक मजबूत विपक्ष के लिए लड़ा था। वहीं 50 साल विपक्ष में रहकर निभाएं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार भाजपा नेत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, पूर्व मेयर अवनीत कौर, समालखा से भाजपा नेता कृष्ण छौक्कर, गजेंद्र सलूजा सहित अनेक मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
पढ़े-लिखे मूर्खो बच्चो को बोर्नविटा कॉम्पलैन नही हल्दी वाला दूधˈ दीजिये क्योंकि इसके 15 अद्भुत फायदे है
पतले लोग इस तरह से खाये केले,जल्द असर दिखेगा
बच्चों की सुरक्षा: एक दर्दनाक घटना की कहानी
1300 KM, 16 दिन और 25 जिलों की पदयात्रा... राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' आज से बिहार में, सासाराम से करेंगे आगाज़; तेजस्वी यादव रहेंगे साथ
अपने इस अंग में खीरे डाल कर बेच रहा थाˈ लड़का देखते ही हो जाएगी उल्टी देखकर सबके उड़ गए होश