आगरा, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कैबिनेट मंत्री Uttar Pradesh सरकार बेबी रानी मौर्य हाथरस से लखनऊ जाते वक्त उनकी कार लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बराबर चल रहे ट्रक से टकरा गई जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गयी, लेकिन इस हादसे में मंत्री सुरक्षित हैं उनको कोई गंभीर चोट नहीं आई.
शुक्रवार को बेबी रानी मौर्य मंत्री Uttar Pradesh सरकार अपनी सरकारी गाडी द्वारा जनपद हाथरस में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद, हाथरस से लखनऊ जा रही थीं. रास्ते में रात्रि करीब 8:45 बजे जनपद फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र नसीरपुर अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के 56 किमी0 पर उक्त गाडी के साईड में चल रहे ट्रक नं0-यूपी 80 डीटी 2878 का अचानक टायर फटने के कारण ट्रक साईड से मंत्री की गाडी से टकरा गया जिससे गाडी क्षतिग्रस्त हो गयी . मंत्री को कोई गंभीर चोट नहीं है.
घटना की सूचना पर पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप बच गया. मौके पर पुलिस और यूपीडा कर्मचारियों द्वारा मंत्री को सकुशल पाकर चैन की सांस ली. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को सड़क के किनारे कर मंत्री को दूसरी कार द्वारा रात्रि करीब 9. 20 बजे सकुशल लखनऊ के लिए रवाना किया गया. मंत्री के साथ उनके पति प्रदीप मौर्या साथ थे वह भी सुरक्षित हैं. बेबी रानी मौर्य वर्तमान में Uttar Pradesh सरकार में महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री हैं तथा मूल रूप से आगरा की रहने वाली हैं.
आगरा के भाजपा नेताओं द्वारा मंत्री से मोबाईल फोन पर जब उनका हाल-चाल जाना गया तो उन्होंने बताया कि वह सुरक्षित हैं चिंता की कोई बात नहीं है. अचानक गाड़ी टकराने और झटका लगने के कारण मामूली तौर पर चोट है. इस Road Accident में मंत्री के सुरक्षित रहने की सूचना पर स्थानीय भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली है.
—————
(Udaipur Kiran) / Vivek Upadhyay
You may also like

टीवीके प्रमुख विजय 27 अक्टूबर को ममल्लापुरम में करूर भगदड़ पीड़ितों के परिवारों से मिलेंगे

IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने तोड़ दिया स्टीव स्मिथ का ये रिकॉर्ड, इन दिग्गजों की सूची में बनाई जगह

सुवेंदु अधिकारी की मुश्किलें बढ़ी, कलकत्ता हाईकोर्ट ने हटाया 'सुरक्षा कवच', पुलिस अब दर्ज कर सकती है FIR

शादीशुदा महिलाएं घर में अकेली रहती हैं तो करती हैं ये` काम पुरुष जरूर पढ़े

Shreyas Iyer ने दिलाई Kapil Dev की याद, सिडनी में पकड़ा सर्वश्रेष्ठ कैच; देखें VIDEO




