हाइलाइट्स:
नार्वे के कैस्पर रूड ने मेड्रिड ओपन 2025 में अपने करियर का पहला मास्टर्स 1000 खिताब जीता
फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त जैक ड्रेपर को 7-5, 3-6, 6-4 से हराया
रूड ने चोट के बावजूद दिखाया दम, पहले ही मेडवेडेव, फ्रिट्ज और सेरुंडोलो को हराया
मैड्रिड, 5 मई . नॉर्वे के टेनिस स्टार कैस्पर रूड ने रविवार देर रात को मेड्रिड ओपन 2025 का खिताब जीतते हुए इतिहास रच दिया. 14वीं वरीयता प्राप्त रूड ने खिताबी मुकाबले में ब्रिटेन के जैक ड्रेपर को 7-5, 3-6, 6-4 से मात दी.
यह रूड का पहला एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब है. 26 वर्षीय रूड ने इस खिताब को अपने 18वें क्लेकोर्ट फाइनल में हासिल किया.
चोट के बावजूद दिखाया जज्बा, दिग्गजों को दी मात
रूड ने सेमीफाइनल में पसली में चोट लगने के बावजूद दमदार प्रदर्शन किया और ड्रेपर को हराकर खिताब अपने नाम किया. इससे पहले उन्होंने टेलर फ्रिट्ज, दानिल मेदवेदेव और फ्रांसिस्को सेरुंडोलो जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को हराया था.
ड्रेपर से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी
पहले सेट में रूड 3-5 से पिछड़ रहे थे, लेकिन उन्होंने दो बार ड्रेपर की सर्विस तोड़कर सेट 7-5 से अपने नाम किया. हालांकि ड्रेपर ने दूसरा सेट 3-6 से जीतकर मुकाबले में वापसी की. तीसरे सेट में रूड ने 3-2 की बढ़त बनाते हुए अंत में 6-4 से सेट और मैच अपने नाम कर लिया.
ड्रेपर बने वर्ल्ड नंबर 5, रूड को दी बधाई
हालांकि जैक ड्रेपर को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वे अब आज जारी होने वाली नई एटीपी रैंकिंग में करियर की सर्वोच्च रैंकिंग यानी विश्व नंबर 5 पर पहुंच जाएंगे. ड्रेपर ने मैच के बाद कहा, “कैस्पर, तुम्हें बहुत-बहुत बधाई. तुमने मुश्किल पलों में मुझसे ज्यादा हिम्मत दिखाई. यह खिताब तुम्हारे मेहनत का फल है.”
—————
दुबे
You may also like
पहलगाम में मारे गए नेपाल के सुदीप के परिवार ने बताया- उस दिन क्या हुआ था
बॉलीवुड की 'शेट्टी सिस्टर्स' ने चैलेंज किया स्वीकार, इंस्टाग्राम पर दिया फिटनेस का सबूत
मैं कॉफी शॉप भी साड़ी पहनकर जाती हूं, ये मेरा पसंदीदा परिधान : लक्ष्मी मांचू
वैश्विक बाजारों को लंबी अवधि में आउटपरफॉर्म करेगा भारतीय शेयर बाजार : मॉर्गन स्टेनली
छत पर था भतीजा, पीछे-पीछे पहुंची चाची, फुसलाकर ले गई अपने कमरे में, औ र फिर 〥