Next Story
Newszop

जल जीवन मिशन में भुगतान न होने पर कांग्रेस नेता ने सरकार पर साधा निशाना

Send Push

जम्मू, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जिला विकास परिषद सदस्य सुचेतगढ़, तरनजीत सिंह टोनी ने जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदारों को पिछले नौ महीनों से भुगतान न होने पर सरकार को कड़े शब्दों में आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सैकड़ों ठेकेदार आर्थिक बदहाली के कगार पर पहुंच चुके हैं। टोनी ने यह बातें सुचेतगढ़ के दौरे के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए कहीं जहां ठेकेदारों के लंबित भुगतान की शिकायतें सामने आईं। उन्होंने कहा, यहां तक कि ए-क्लास के ठेकेदार भी दिवालियेपन की स्थिति में पहुंच गए हैं। ट्यूबवेल खोदे जा चुके हैं, ओवरहेड टैंक बन चुके हैं और 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, फिर भी एक रुपया तक जारी नहीं किया गया।

उन्होंने बताया कि कई ठेकेदारों ने बैंक से कर्ज लेकर काम पूरा किया और अब वे ब्याज के बोझ में फंसे हुए हैं। वे अब सिर्फ बैंक की किश्तें चुकाने के लिए काम कर रहे हैं। टोनी ने आरोप लगाया कि ठेके की शर्तों के अनुसार कार्य पूर्ण होने के एक माह के भीतर भुगतान किया जाना चाहिए, लेकिन इस नियम का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। सरकार अपने ही अनुबंधों का पालन नहीं कर रही, बल्कि ईमानदार ठेकेदारों का शोषण कर रही है। उन्होंने जल जीवन मिशन में कथित एचडीईपी पाइप घोटाले को जम्मू-कश्मीर का सबसे बड़ा घोटाला बताया और कहा कि सरकार इस पर गंभीर जांच करने की बजाय छोटे और मंझोले ठेकेदारों को परेशान कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि असली दोषी सिविल सचिवालय में बैठे ‘बड़े मगरमच्छ’ हैं, जिन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

टोनी ने बताया कि कई ट्यूबवेल साइट्स पर सुरक्षा कर्मी न होने के कारण महंगी वायरिंग और उपकरण चोरी हो रहे हैं। ना तकनीकी स्टाफ है, ना चौकीदार। जल जीवन मिशन की पूरी संरचना सुरक्षा के अभाव में चरमरा रही है। प्रधानमंत्री मोदी के हर घर नल से जल मिशन को पूरी तरह असफल बताते हुए टोनी ने कहा कि योजना में न फंडिंग है, न स्टाफ और न ही कोई योजना। उन्होंने कहा कि अधिकांश जल योजनाएं ठप पड़ी हैं और विभाग के पास मामूली मरम्मत के लिए भी पैसा नहीं है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now