नई दिल्ली, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली की कूड़े से आजादी अभियान के तहत मंगलवार को दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने पश्चिम विहार स्थित कृष्ण लाल शर्मा पार्क में पौधा लगाया और सफाई अभियान भी चलाया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन स्वच्छ और हरी-भरी राजधानी के निर्माण को लिए सामूहिक प्रयासों का प्रतीक है।
महापौर राजा इकबाल सिंह ने दिल्लीवासियों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हरियाली न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाती है बल्कि पर्यावरण को भी बेहतर बनाती है। उन्होंने कहा कि नागरिकों से दिल्ली की कूड़े से आजादी अभियान में सक्रिय भागीदारी की भी अपील की।
उन्होंने आश्वासन दिया कि एमसीडी शहरभर में सफाई एवं पौधरोपण अभियान जारी रखेगा और नागरिकों को दिल्ली को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का आदर्श शहर बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
महापौर ने बताया कि एमसीडी न केवल सार्वजनिक स्थलों पर सफाई और हरियाली बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है बल्कि स्कूलों, बाजारों और आवासीय कॉलोनियों में भी जन-जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों, युवाओं और समाज के सभी वर्गों को पर्यावरण संरक्षण और कचरा प्रबंधन की महत्ता समझाई जा रही है ताकि यह अभियान एक जन-आंदोलन का रूप ले सके।
इस अवसर पर निगम पार्षद शिखा भारद्वाज एवं नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी