नागरिकता संशोधन कानून और गौरक्षा पर हुई चर्चा
हुगली, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से हुगली जिले के मोगरा में रविवार को एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले और ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन मानस रंजन दास ने किया।
बैठक में नागरिकता संशोधन कानून और एसआईआर से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही गौरक्षा को और प्रभावी ढंग से लागू करने के उपायों पर भी संगठन पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श किया। संगठन को किस प्रकार विस्तार दिया जाए और आने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए रणनीतियां तय की गईं।
इस अवसर पर बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध कुंडु, राजीव नाग, शैलेन कुंडु, शुभ्रतो बाग, पिंकी शॉ, अनुराग पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
सुन्दर स्लिम दिखने से लेकर कैंसर की बीमारी का इलाज है कुट्टूˈ का आटा ,आईये जानते है किस तरह खाएं
मां 90s की सुपरहिट हीरोइन फिर भी बी ग्रेड गानों में डांसˈ करने के लिए मजबूर हुई 19 साल की बेटी
क्या चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर कटेगा ट्रैफिक चालान आप भी जानˈ लें इसकी सच्चाई
यूक्रेन पर ड्रोन हमले का आरोप, मॉस्को में शॉपिंग सेंटर में धमाका
ये हैं भारत की 8 सबसे कठिन धार्मिक यात्राएं जहां रास्ता मौतˈ का भी हो सकता है लेकिन नहीं रुकती श्रद्धा