Next Story
Newszop

तीर्थयात्रियों को गौचर से पुलिस ने लौटाया

Send Push

गोपेश्वर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों को सुरक्षा के लिहाज से गौचर बैरियर से ही लौटाया जा रहा है। चमोली जिले में दो दिनों तक भारी बारिश के अलर्ट के चलते बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है।

इस आदेश के क्रम में चमोली पुलिस की ओर से बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों को गौचर बैरियर से लौटाया जाने लगा है। पुलिस की ओर से यात्रा स्थगित की अवधि में मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए तीर्थयात्रियों को गौचर से आगे बदरीनाथ धाम तक संभावित भू-स्खलन से अवगत करा कर यात्रा न करने की अपील की जा रही है।

यात्रियों को समझा बुझा कर गौचर से सुरक्षित गतंव्य को लौटाया जा रहा है। इससे किसी प्रकार की दुर्घटना अथवा जनहानि से बचा जा सकेगा। मौसम साफ होने और मार्ग सुरक्षित पाए जाने पर यात्रा को पुनः प्रारंभ किया जाएगा। यात्रियों से प्रशासन एवं चमोली पुलिस के आधिकारिक अपडेट का इंतजार करने को कहा गया है।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Loving Newspoint? Download the app now