Next Story
Newszop

पीएम मोदी 'वन नेशन वन इलेक्शन' से देश को सामाजिक, आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहते हैं : दिलीप सिंह पटेल

Send Push

-नैनी में काशी क्षेत्र अध्यक्ष ने प्रबुद्ध वर्ग को सम्बोधित करते हुए जनजागरण की अपील किया

प्रयागराज, 04 मई . एक राष्ट्र एक चुनाव का आश्रय है प्रथम चरण में लोकसभा-विधानसभा व द्वितीय चरण में 100 दिन के अंदर नगर निकाय और पंचायत का चुनाव एक साथ कराकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सामाजिक आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहते हैं. लेकिन विपक्ष विरोध करके देशवासियों को उकसाकर भ्रमित करता है.

यह बातें भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने रविवार को युनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज नैनी में आयोजित वन नेशन वन इलेक्शन प्रबुद्ध सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी के समय लोकसभा-विधानसभा के चुनाव चार बार एक साथ हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार ने उच्च स्तरीय समिति का गठन करके पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में समिति बनाई तो पूर्व राष्ट्रपति ने पूरे देश से सुझाव मांगा. विपक्ष के साथ-साथ देश के सभी प्रबुद्ध समाज से भी सुझाव मांगे. सभी ने सुझाव दिया तो पूर्व राष्ट्रपति ने 18626 पन्नों के सुझाव की रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा. रिपोर्ट मे 21500 लोगों ने सुझाव दिया. जिसमें शिक्षक, प्रोफेसर, न्यायमूर्ति, अधिवक्ता, डाक्टर, उद्योगपति आदि रहे. पूर्व राष्ट्रपति ने 62 राजनैतिक दलों को चिठ्ठी भेज कर सुझाव मांगा तो 47 राजनैतिक दलों ने सुझाव दिया. दो तिहाई यानि 32 ने एक राष्ट्र एक चुनाव होने का समर्थन किया. 15 ने कहा हम इससे सहमत नहीं हैं.

उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए जनजागरण पूरे देश में हो रहा है. पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने सुझाव देते हुए सिफारिश किया कि लोकसभा विधानसभा का चुनाव एक साथ हो. पंचायत चुनाव, नगर निकाय चुनाव एक साथ 100 दिन के अंदर हो जाय. पूरे देश में एक मतदाता सूची से मतदान हो. एक पहचान पत्र बनें. जिससे भ्रष्टाचार एवं फर्जी मतदान रूकेगा. देश में मुख्य रूप से चार बार चुनाव होते हैं. चार बार आचार संहिता लागू होती है. जिससे विकास का पहिया रुक जाता है. एक साथ 100 दिन के अन्दर सभी चुनाव होंगे तो चार वर्ष केवल विकास होगा. सामाजिक सौहार्द बिगड़ने के डर से मुक्ति और चुनाव के बचें पैसे जनकल्याण में लगेंगे. दिलीप पटेल ने कहा यहां बैठे देश के भविष्य छात्र हैं, प्रबुद्ध जन हैं आप लोग. जहां भी रहें इसके लाभ बताकर जनजागरण कर विपक्ष के षड्यंत्र से लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया.

जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं अतिथियों का स्वागत किया. विधायक करछना पियूष रंजन निषाद ने भी स्वागत अभिनन्दन करते हुए कहा एक राष्ट्र एक चुनाव विकास को गति देने का कार्य करेगा. भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि संचालन जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल ने एवं आभार जिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी तिवारी ने व्यक्त किया. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, ब्लाक प्रमुख कमलेश दुबे, इन्द्रनाथ मिश्र, अनिल सिंह, अश्वनी सिंह, त्रिवेणी प्रसाद पांडेय आदि के साथ भारी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे.

—————

/ विद्याकांत मिश्र

Loving Newspoint? Download the app now