रामगढ़, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
रामगढ़ जिले में कोयले की अवैध तस्करी का मामला चर्चा में है। रामगढ़ डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने जिले में इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए अब खुद ही पहल करनी शुरू कर दी है। उन्होंने रामगढ़ एसपी को ऐसे सभी मामलों में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डीसी के निर्देश के बाद रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड्डा रोड में कोयला गाड़ी को छोड़ने के मामले में पुलिस ने रामगढ़ थाने के एएसआई मनोज कुमार को लाइन क्लोज कर दिया गया है।
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने यह कार्रवाई गुरुवार की देर रात की है। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त की रात को कोयला तस्करी कर रहे हैं एक ट्रक को छोड़ने का मामला सामने आया था। इस मामले में थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारी के शामिल होने की भी संभावना है। उन्होंने पेट्रोलिंग में ड्यूटी कर रहे एएसआई मनोज कुमार को तत्काल लाइन क्लोज किया है। साथ ही पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी को इस मामले की जांच करने का जिम्मा सौंपा है। उन्होंने कहा है कि 24 घंटे के अंदर जांच कर पतरातू एसडीपीओ अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
TikTok की भारत में वापसी? सरकार का बड़ा बयान आपको चौंका देगा!
भाजपा नेत्री भारती घोष ने महिला मोर्चा सम्मेलन में नहीं बुलाये जाने पर जताई नाराजगी
बंगाल में एसआईआर की तैयारियों पर निर्वाचन आयोग सख्त, मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांगी रिपोर्ट
पूर्व और पश्चिम बर्दवान में ममता बनर्जी करेंगी परियोजनाओं का शिलान्यास
जवाई बांध पर सुरक्षा चूक, जिप्सी सवार युवक सीधे पहुंचे बांध तक