भुवनेश्वर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । देशभर में आज 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 1999 के कारगिल युद्ध के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा है कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना की अद्वितीय वीरता, अडिग साहस और राष्ट्र के प्रति असीम निष्ठा का प्रतीक है।
मंत्री प्रधान ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा, कारगिल में हमारे जवानों ने विषम परिस्थितियों और दुर्गम पहाड़ियों में अप्रतिम शौर्य का प्रदर्शन करते हुए शत्रु को परास्त किया और तिरंगे की आन-बान को अक्षुण्ण रखा।
उन्होंने वीरगति को प्राप्त रणबांकुरों को नमन करते हुए कहा कि आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर हम उन शूरवीरों को सादर नमन करते हैं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता की रक्षा की। उनका बलिदान युगों-युगों तक हर भारतीय के हृदय में अमर रहेगा।
कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को 1999 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता महंतो
You may also like
कानपुर में 39 केंद्रों में 65280 परीक्षार्थियों ने दी आरओ-एआरओ परीक्षा
पीएम के मन की बात करोड़ों भारतीयों की दिल की धड़कन:प्रवीण
सिंधारा कार्यक्रम के बहाने सावन की हरियाली में खिला सांस्कृतिक सौंदर्य
आईटी सेक्टर के इस मिडकैप स्टॉक में LIC की भी हिस्सेदारी, अमेरिका की कंपनी के साथ साइन की एक बड़ी डील
बथुए के पत्तोंˈ में छुपा है चमत्कारी इलाज. कैंसर की गाँठ, लिवर की सूजन और पथरी जैसे 20 गंभीर रोगों को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी नुस्खा