कानपुर, 19 अप्रैल . कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर चोरी करने वाले दम्पती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शातिरों के पास से चोरी किये हुए माल को बेचकर मिले 48 हजार रुपये नकद और चोरी में प्रयुक्त कार बरामद हुई है.
एडीसीपी पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को बताया कि अशोक नगर पुराना शिवली रोड निवासी विशाल त्रिवेदी द्वारा बीती नौ अप्रैल को तहरीर दी गयी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी ज्वेलरी शॉप में एक महिला और पुरुष ग्राहक बनकर ज्वैलरी खरीदने आए थे. इसी दौरान दोनों ने दो जोड़ी टॉप्स और एक जोड़ी सुई धागा चोरी कर ले गए.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लगाए गए कैमरों की मदद से कानपुर, उन्नाव एवं हरदोई तक आरोपितों का ट्रैक किया. साथ ही ह्यूमन इंटेलिजेंस की सहायता से बेनीगंज हरदोई निवासी बबली तिवारी और सोम तिवारी को कल्याणपुर स्थित केसा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपितों के पास से दो जोड़ी टॉप्स और चोरी का माल बेचकर मिले 48000 रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की है.
पकड़े गए आरोपिताें पर प्रदेश के कई जनपदों में टप्पेबाजी के मुकदमें भी दर्ज हैं. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
/ रोहित कश्यप
You may also like
Daily Horoscope April 20, 2025: Astrological Predictions for All 12 Zodiac Signs
आज का राशिफल 20 अप्रैल 2025 : आदित्य योग से मेष, तुला और मकर राशि वालों को होगा धन लाभ, तरक्की के नए मौके मिलेंगे
20 अप्रैल को इन राशियो के जीवन मे आ सकता है शुभ समय…
बॉबी देओल ने साझा की 'जब वी मेट' के निर्माण की कहानी
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…