रांची, 21 जून (Udaipur Kiran) । राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि हर्ष का विषय है कि आईसीएआई देश की एक प्रतिष्ठित संस्था है, जिसने भारत की अर्थव्यवस्था को पारदर्शी, अनुशासित और उत्तरदायी बनाने में अनुकरणीय योगदान दिया है। यह संस्था केवल कर सलाहकार नहीं, बल्कि ऐसे वित्तीय प्रहरी तैयार करती है जो राष्ट्र की आर्थिक नींव को सुदृढ़ बनाते हैं।
राज्यपाल द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) रांची शाखा की ओर से सेलिब्रेशन बैंक्वेट हॉल में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे।
राज्यपाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को वित्तीय पारदर्शिता, आर्थिक अनुशासन और सुशासन के स्तंभ बताते हुए कहा कि रांची शाखा की सक्रियता ने झारखंड में कर-जागरूकता, वित्तीय विवेक और नैतिक व्यवसायिकता को सुदृढ़ करने की दिशा प्रयासरत है। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ते भारत का उल्लेख करते हुए कहा कि इस दिशा में आईएआई और उससे जुड़े पेशेवरों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण और निर्णायक है।
राज्यपाल ने यह भी कहा कि झारखंड प्राकृतिक संसाधनों और मानवशक्ति से समृद्ध राज्य है, परंतु संसाधनों का सुशासन, पारदर्शी प्रबंधन और वित्तीय अनुशासन आवश्यक है। उन्होंने आईएसीएआई जैसी संस्थाओं से राज्य सरकार एवं उद्योगों के साथ भागीदारी के नए रास्ते तलाशने का आह्वान किया।
राज्यपाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन व्यवसाय और शासन के बीच संवाद का मंच बनते हैं, जिससे नीतियां ज़मीनी स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचती हैं। उन्होंने युवाओं चार्टर्ड अकाउंटेंटस से कहा कि आप केवल आर्थिक सलाहकार नहीं हैं, आप राष्ट्र की वित्तीय रीढ़ हैं। आपके व्यवहार में ईमानदारी, समयपालन और सामाजिक जिम्मेदारी की झलक अवश्य होनी चाहिए। यही मूल्य इस पेशे को सम्मान और भरोसे का पर्याय बनाते हैं।
राज्यपाल ने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
The Kapil Sharma Show: कपिल के शो को नहीं मिल रही ऑडियंस, नेटफ्लिक्स के ग्लोबल टॉप 10 से हुआ बाहर
ट्रेन के AC कोच में सो रहे थे पति-पत्नी, GRP ने पूछा “तुम दोनों क्या कर रहे हो?” पता चलते ही फूले हाथ पैर, तुरंत भागे अफसरˏ
Jokes: संता :- अरे, ये तेरे हाथ-पैर कैसे टूट गए ? बंता :- कुछ नहीं यार, वह पड़ोस में जो चायनीज रहता है उसकी बीवी मर गई, पिछले साल ही उनकी शादी हुई थी, संता :– तो उस से क्या? पढ़ें आगे..
पंचायत चुनाव : मुख्यमंत्री ने माता के साथ किया मतदान, लोगों से की मतदान करने की अपील
राजनीतिक लड़ाई सीधी हो, परिवार को न घसीटें : बाबूलाल मरांडी