– जिले में 255 मतदान केन्द्र बढ़े, कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1934 हुई
ग्वालियर, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के तहत मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण की जानकारी दी गई। साथ ही नए मतदान केन्द्रों के संबंध में उनके सुझाव भी मांगे गए।
बैठक में बताया गया कि युक्तियुक्तकरण के बाद जिले में मतदान केन्द्रों की संख्या 1679 से बढ़कर 1934 हो गई है। बैठक से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम वेयर हाउस का अवलोकन भी कराया।
बैठक में जानकारी दी गई कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि किसी भी मतदान केन्द्र में मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक न हो। जिले में 369 ऐसे मतदान केन्द्र पाए गए थे, जिनमें मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक थी। इनमें से 114 मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को नजदीकी मतदान केन्द्र में मर्ज किया गया है। साथ ही 255 नए मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इस प्रकार जिले में अब मतदान केन्द्रों की संख्या 1934 हो गई है।
बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी भूमिजा सक्सेना, एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी, प्रदीप कुमार शर्मा व नरेन्द्र बाबू यादव तथा जिले की विधानसभा क्षेत्रों के रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
युक्तियुक्तकरण के बाद यह है विधानसभा क्षेत्रवार मतदान केन्द्रों का ब्यौरा
जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण के 273 मतदान केन्द्रों में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले 49 मतदान केन्द्र चिन्हित हुए हैं। इनमें से 17 मतदान केन्द्र नजदीकी मतदान केन्द्रों में मर्ज कर दिए गए हैं और 32 नए मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इस प्रकार युक्तियुक्तकरण के बाद ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या अब 305 हो गई है।
इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर के 306 मतदान केन्द्रों में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले 71 मतदान केन्द्र चिन्हित हुए हैं। इनमें से 34 मतदान केन्द्र नजदीकी मतदान केन्द्रों में मर्ज कर दिए गए हैं और 37 नए मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इस प्रकार युक्तियुक्तकरण के बाद ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या अब 343 हो गई है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व के 319 मतदान केन्द्रों में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले 83 मतदान केन्द्र चिन्हित हुए हैं। इनमें से 19 मतदान केन्द्र नजदीकी मतदान केन्द्रों में मर्ज कर दिए गए हैं और 64 नए मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इस प्रकार युक्तियुक्तकरण के बाद ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या अब 383 हो गई है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण के 254 मतदान केन्द्रों में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले 76 मतदान केन्द्र चिन्हित हुए हैं। इनमें से 19 मतदान केन्द्र नजदीकी मतदान केन्द्रों में मर्ज कर दिए गए हैं और 57 नए मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इस प्रकार युक्तियुक्तकरण के बाद ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या अब 311 हो गई है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-18 भितरवार के 267 मतदान केन्द्रों में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले 43 मतदान केन्द्र चिन्हित हुए हैं। इनमें से 20 मतदान केन्द्र नजदीकी मतदान केन्द्रों में मर्ज कर दिए गए हैं और 23 नए मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इस प्रकार युक्तियुक्तकरण के बाद ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या अब 290 हो गई है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) के 260 मतदान केन्द्रों में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले 47 मतदान केन्द्र चिन्हित हुए हैं। इनमें से 05 मतदान केन्द्र नजदीकी मतदान केन्द्रों में मर्ज कर दिए गए हैं और 42 नए मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इस प्रकार युक्तियुक्तकरण के बाद ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या अब 302 हो गई है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Zayn Khan का सेक्सी वीडियो: डीप नेक में झुकते ही दिखा सब, आमिर की भतीजी ने मचाया तहलका!
राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्पीड हो रही 53% तक कम; रिंग रोड, बाईपास और एलिवेटेड रोड बनाने पर जोर
GST Council Meeting: सिगरेट, गुटखा, पान मसाले का इस्तेमाल पड़ेगा महंगा, फास्ट फूड पर भी बढ़ गया जीएसटी
श्मशान` घाट के पास से गुजरते हुए इन खास बातों का जरूर रखे ध्यान अन्यथा हो सकता है अनर्थ
भारत-चीन से ऐसे बात नहीं कर सकते... पुतिन की ट्रंप को चेतावनी, अमेरिका को जमकर हड़काया