नई दिल्ली, 12 मई . भारत-पाकिस्तान सीमा पर हुए सीजफायर के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान रौनक बनी हुई है. बाजार में जबरदस्त उत्साह का माहौल बना हुआ है, जिसके कारण बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग तीन प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की जा चुकी है. बाजार खुलते ही आज खरीदारी का इतना जोरदार रुझान बना कि शुरुआती कुछ मिनट में ही स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 10.59 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया.
शुरुआती कारोबार में निफ्टी के फार्मास्यूटिकल इंडेक्स को छोड़ कर शेष सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. फार्मास्यूटिकल इंडेक्स फिलहाल उतार-चढ़ाव के बीच सपाट स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है. इसी तरह मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी आज जोरदार खरीदारी होती हुई नजर आ रही है.
बाजार की तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कारोबार शुरू होने के कुछ देर बाद ही बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपीटलाइजेशन बढ़ कर 427 लाख करोड़ रुपये हो गया. जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को इन कंपनियों का मार्केट केपीटलाइजेशन 416.41 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) था. इस तरह बाजार खुलते ही निवेशकों की संपत्ति में करीब 10.59 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में शामिल शेयरों में से सन फार्मास्यूटिकल्स और इंडसइंड बैंक के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा इन दोनों सूचकांक में शामिल शेष सभी शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बने हुए हैं. फिलहाल बीएसई पर 2,933 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही है. इनमें से 2,584 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 256 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं. वहीं 93 शेयर के भाव में शुरुआती कारोबार के दौरान कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है.
अभी तक के कारोबार में 42 शेयर पिछले 1 साल के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहे हैं, वहीं 21 शेयर पिछले 1 साल के सबसे निचले स्तर पर तक गिर गए हैं. बाजार में जारी खरीद बिक्री के बीच 176 शेयर लिवाली के सपोर्ट से अपर सर्किट पर पहुंचे हुए हैं, वहीं 52 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लोअर सर्किट पर आ गए हैं.
—————
/ योगिता पाठक
You may also like
इस मंदिर के शिवलिंग पर आज भी बिजली गिराते हैं इंद्र देव,जाने ये अनोखी कथा
India's Longest Tunnel: देश की सबसे बड़ी सुरंग का निर्माण शुरू, 130KM तक कम हो जाएगा दिल्ली-मुंबई के बीच सफर
Video: जयमाला के स्टेज पर चढ़ी दादी, निकाले आंचल में बंधे पैसे और फिर किया कुछ ऐसा, वीडियो वायरल
Raid 2: Ajay Devgn की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
जेम्स मिडलटन ने बहन के कैंसर निदान पर भावनात्मक बातचीत की