– Chief Minister कटनी में दद्दा जी धाम में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हुए शामिल
भोपाल, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारत में प्राचीन ऋषि परंपरा रही है. दद्दा जी ने करोड़ों शिवलिंग निर्माण करवाए. दद्दा जी से मिलना मेरे जीवन का सौभाग्य रहा है. उन्होंने सत्संग और भक्ति के माध्यम से समाज को संस्कार दिए. संस्कारों से लोगों के विकार दूर होते हैं और जीवन धन्य हो जाता है. शिव निराकार ब्रह्म हैं. महाकाल की कृपा हम सभी पर है. राज्य सरकार ने भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण से जुड़े सभी स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है.
Chief Minister डॉ. यादव ने बुधवार देर शाम कटनी जिले के झिंझरी स्थित दद्दा जी धाम में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण महारुद्राभिषेक में ये बातें कहीं. Chief Minister ने गृहस्थ संत पूज्य पंडित देवप्रभाकर शास्त्री दददा जी के समाधि स्थल पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर कटनी जिला एवं प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि एवं जन-कल्याण की कामना की.
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि पवित्र गीता के विविध पक्षों से विश्व को परिचित कराने के लिए राज्य सरकार लाखों विद्यार्थियों के लिए गीता-ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करवा रही है. उज्जैन में सिंहस्थ : 2028 के भव्य आयोजन के लिए तैयारियां की जा रही हैं. दद्दाजी का आशीर्वाद हम सभी के साथ है. कटनी के दद्दाजी धाम की प्रतिष्ठा दुनिया में पहुंचेगी. दुनिया सनातन संस्कृति और हमारी तरफ देख रही है.
Chief Minister ने कहा कि शिरडी सहित अन्य तीर्थ स्थलों की तरह ही कटनी का दददा जी धाम भी भविष्य में देव स्थान के रूप में विख्यात होगा. उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल और दद्दा जी के आशीर्वाद से हम उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ को भव्यता प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में सनातन संस्कृति का पवित्र अनुष्ठान चल रहा है. राज्य सरकार भी इस दिशा मे अनेक कार्य कर रही है. Chief Minister ने इस पवित्र कार्य के लिए संत समाज से मार्गदर्शन करने का आग्रह किया. इसके पूर्व Chief Minister डॉ. यादव ने मंचासीन धर्माचार्यो और साधु-संतों का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक नें संबोधित करते हुए दददा जी के व्यक्तिव, कृतित्व व जीवन वृतांत पर विस्तृत प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यह महोत्सव धर्म, अध्यात्म और भक्ति का अद्भुत संगम है. यहाँ विश्वकल्याण के लिये असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण, महारुद्राभिषेक एवं अमृतमयी कथा का आयोजन हो रहा है. प्रातःकाल शिव आराधना और संध्याकाल हरिकथा एवं भजन संध्या के माध्यम से दद्दा जी धाम में दिव्यता का आलोक व्याप्त है.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री मंत्री उदय प्रताप सिंह, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा सहित धर्माचार्य और सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित मोहित मराल गोस्वामी, कथा वाचक पंडित इन्द्रेश उपाध्याय, पंडित अनिरूद्धाचार्य महाराज सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

VIDEO: '3 इडियट्स' के 'मिलीमीटर' पत्नी संग दिल्ली की सड़कों पर आए नजर, 16 साल बाद पहचान पाना मुश्किल

मप्रः मुख्यमंत्री आज 1.33 किसानों के खाते में अंतरित करेंगे 233 करोड़ रुपये की भावांतर राशि

भारत को हमारी मदद की जरूरत नहीं... दिल्ली विस्फोट पर अमेरिकी विदेश मंत्री ने की भारतीय एजेंसियों की तारीफ, बताया आतंकी हमला

यह पौधा धनˈ को खींचता है चुंबक की तरह घर में लगाते ही होगी धनवर्षा﹒

महिला स्वास्थ्य: अगर आपको पीरियड्स से पहले या बाद में सफेद पानी का अनुभव हो रहा है, तो स्त्री रोग विशेषज्ञ से इस बारे में पता करें




