कोरबा, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में स्थित मिनीमाता बांगो बांध में जल स्तर बढ़ने के कारण 4 गेट खोल दिए गए हैं। यह निर्णय मुख्य अभियंता बिलासपुर और अधीक्षण अभियंता महोदय कोरबा के साथ चर्चा के बाद लिया गया है। आज गुरुवार की दोपहर 2 बजे मिनीमाता बांगो बांध का जल स्तर 358.10 मीटर और 90.71% होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। गेट नंबर 4, 5, 6 और 8 को खोलकर बाढ़ के पानी को नियंत्रित किया जा रहा है।
गेट नंबर 4 को 0.50 मीटर खोलकर 2960 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि गेट नंबर 5 और 6 को 1.50 मीटर खोलकर 8750 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। गेट नंबर 8 को 0.50 मीटर खोलकर 2960 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस प्रकार, बांध से कुल 23420 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा, पॉवर प्लांट हाइड्रेल के द्वारा 9000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस प्रकार, बांध से कुल 32420 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है।कार्यपालन अभियंता धर्मेंद्र निखरा ने बताया कि बांध के 4 गेटों को अभी समय 2:40 PM पर खोल दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि बांध के जल स्तर की निगरानी की जा रही है और आवश्यकतानुसार गेटों को खोला जाएगा। इस बीच, जिला प्रशासन ने निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
Nikita Dutta Sexy Video : हॉट एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने पल्लू गिराकर दिखाया देसी भाभी अवतार, सेक्सी वीडियो देख फैंस फिदा
Param Sundari: बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में 37.50 करोड़ की कमाई
दिल्ली : ओडिशा सीएम मोहन चरण माझी ने पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से की मुलाकात
MP में मूसलाधार बारिश, गुना के कुंभराज में 8 इंच वर्षा तो शहरों में बाढ़ जैसे हालात, जानें आपके शहर का हाल
वृश्चिक राशि: 5 सितंबर को परिवार में कलह या मिलेगी खुशी? जानें पूरा सच!