बलरामपुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला के कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में महिलाओं को होने वाले कैंसर बीमारी हेतु जिला अस्पताल बलरामपुर में दाे एवं तीन अगस्त को जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि, जिले में महिलाओं को होने वाली कैंसर जिसमें गर्भाशय व स्तन कैंसर मुख्य हैं। जिसके स्क्रीनिंग एवं जांच हेतु जिला अस्पताल बलरामपुर में शिविर लगाया जायेगा।
जिसमें हैदराबाद से डॉ. एम. अपर्णा दाे अगस्त व तीन अगस्त को जिला अस्पताल बलरामपुर में शिविर में उपलब्ध रहेंगी। शिविर हेतु मरीजों का चिन्हांकन विभाग द्वारा किया गया है। शिविर में लक्षण वाले मरीज आकर जांच करा सकते हैं। डॉ. सिंह ने स्तन कैंसर के कुछ सामान्य लक्षण के बारे में बताया है। स्तन में गांठ, स्तन के आकर या आकृति में बदलाव, स्तन की त्वचा में बदलाव, स्तनाग्र (निप्पल) में बदलाव, स्तन में दर्द, बगल में गांठ प्रमुख लक्षण है। ऐसे ही गर्भाशय कैंसर के निम्न लक्षण हैं, जिसमें अनियमित योनी रक्तश्राव, योनी श्राव में बदलाव, पेट के निचले हिस्से में दर्द, पैरों में सूजन लक्षण हैं। ऐसे लक्षण जिस किसी भी मरीज को हो तो शिविर में आकर जांच करा सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
ऑस्ट्रेलिया में पड़ जाएंगे जॉब के लाले! स्टूडेंट्स से बोला भारतीय टेक वर्कर- 'यहां आकर टाइम-पैसा ना करें बर्बाद'
देसी जुगाड़ पानी की टंकी साफ करनेˈ का ये है सबसे आसान तरीका बिना पानी निकाले ही हो जाती है क्लीन
आलू अर्जुन का मुंबई में परिवार के साथ खास समय
Mickey 17: डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध, जानें कहानी और कास्ट
जैकब एलोर्डी और ओलिविया जेड जियानुल्ली का ब्रेकअप: चार साल का रिश्ता खत्म