ऊना, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । धर्मशाला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव बसाल (ख्वाजा) में बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने गोली मारकर 27 वर्षीय युवक की हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान राकेश कुमार उर्फ गग्गी जटट पुत्र अजमेर सिंह निवासी अपर अरनियाला के रुप में हुई है। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी वेंकट गर्ग नारायणगढ़ गैंग ने ली है, जिसका एक संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अंधाधुंध गोलियां चलाने के बाद हमलावर फरार हो गए। हादसे के बाद एसपी ऊना अमित यादव पुलिस टीम सहित मौका पर पहुंचे और घटनाक्रम का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भेज दिया है। पुलिस टांडा अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाएंगी। वहीं फोरेसिंक टीम को भी मौका पर बुलाया गया है। पुलिस मामले की गहन तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस घटनाक्रम के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अभी तक दोनों हमलावर पुलिस पकड़ में नहीं आए है।
जानकारी के अनुसार राकेश कुमार रविवार पौने दो बजे के करीब अपने साथियों के साथ एक गाड़ी में सवार होकर बसाल स्थित एक सेलून की दुकान पर आया था। इस दौरान युवक सैलून में अपने बाल संवार रहे थे तो एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर दो नकाबपोश युवक दुकान पर आ गए और उक्त युवकों ने दुकान के बाहर अपना मोटरसाईकिल खड़ा किया और दुकान के अंदर आते ही एक अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरु कर दी। हमलावर ने कुल पांच गोलियां चलाई और चार गोलियां राकेश कुमार को लगी। जिसमें एक गोली उसके सिर में, एक पेट, एक पसली व एक गोली हाथ में लगी। उक्त हमले में राकेश कुमार की मौका पर ही मौत हो गई।
एसपी अमित यादव ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
You may also like
गाय के कत्लˈ से बनाई जाती है सैंकड़ों चीजें क्या आप भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स
शादी के शोरˈ में दब गई प्रेमी की चीखें गला दबाया फिर कार में जला दी लाश
चलती ट्रेन में महिला की चीख ने यात्रियों को चौंका दिया
प्रेगनेंट पत्नी कोˈ 50 फीट ऊंची पहाड़ी से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश
मिल रहे हैंˈ ये 5 संकेत तो समझ जाइए आपका बच्चा है जीनियस डॉक्टर ने बताया कैसे करें पहचान