हांगझोउ, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय महिला हॉकी टीम ने महिला एशिया कप 2025 की अपनी शुरुआत बेहद शानदार अंदाज़ में की। पूल-बी मुकाबले में भारत ने थाईलैंड को एकतरफा अंदाज़ में 11-0 से मात दी। भारतीय टीम अब अपना अगला मुकाबला 6 सितम्बर को शाम 4:30 बजे (भारतीय समयानुसार) जापान के खिलाफ खेलेगी।
भारत के लिए मुमताज खान (7’, 49’), उदिता (30’, 52’) और ब्यूटी डुंग डुंग (45’, 54’) ने दो-दो गोल दागे। इनके अलावा संगीता कुमारी (10’), नवनीत कौर (16’), लालरेमसियामी (18’), शर्मिला देवी (57’) और रुतुजा दादासो पिसल (60’) ने भी गोल करके टीम की जीत में अहम योगदान दिया। भारत ने पहले क्वार्टर में ही दबदबा बना लिया था। मुमताज खान (7’) और संगीता कुमारी (10’) के फील्ड गोल से टीम ने बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में नवनीत कौर (16’), लालरेमसियामी (18’) और उदिता (30’, पेनल्टी कॉर्नर) ने गोल कर स्कोर को और आगे बढ़ाया।
तीसरे क्वार्टर में भारत ने लगातार दबाव बनाए रखा और चार पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किए। इसी दौरान ब्यूटी डुंग डुंग (45’) ने अपना पहला गोल किया। अंतिम क्वार्टर में भारत ने एक के बाद एक पांच गोल दागकर मैच को पूरी तरह अपने नाम कर लिया। इस दौरान मुमताज खान (49’), उदिता (52’), शर्मिला देवी (57’), ब्यूटी डुंग डुंग (54’) और रुतुजा दादासो पिसल (60’) ने गोल किए।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
अदाणी फाउंडेशन की कोचिंग सेंटर के पांच छात्र अग्निवीर परीक्षा में सफल
गैस टैंकर से पकड़ी लाखों की अंग्रेजी शराब, गुजरात ले जाई जा रही थी खेप, ड्राइवर गिरफ्तार
टीम आदित्य मल्होत्रा ने आरएमडीए के अध्यक्ष और सदस्यों से मांगा समर्थन
रांचीवासियों को जल्द मिलेगा तीन नए फ्लाईओवर का तोहफा: हेमन्त सोरेन
धमतरी :बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया कैंची से जानलेवा हमला