नैनीताल, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । नैनीताल नगर के बेहद संवेदनशील आधार बलियानाला क्षेत्र में संचालित हो रहे दीर्घकालिक सुदृढ़ीकरण कार्यों की प्रगति का शुक्रवार को प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न बेंचों पर चल रहे कार्यों का अवलोकन कर विभागीय अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और आमजन से भी संवाद किया।
उल्लेखनीय है कि बलियानाला योजना के लिए पूर्व में 177.91 करोड़ की स्वीकृति दी गई थी, जिसे बाद में भूगर्भीय परिस्थितियों और विशेषज्ञों की सिफारिशों के आधार पर पुनरीक्षित कर 298.93 करोड़ कर दिया गया। नई योजना में माइक्रोपाइल, ग्राउटिंग, शॉटक्रीट, सेल्फ ड्रिवन एंकर, वेल्डेड वायर मैश जैसी आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है। इन कार्यों का उद्देश्य क्षेत्र को स्थायी रूप से सुदृढ़ करना और भूस्खलन जैसी संभावित आपदाओं को रोकना है।
निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संजय शुक्ल ने सचिव को अब तक पूरे किये गये कार्यों की जानकारी दी। सचिव ने अब तक की प्रगति पर संतोष जताते हुए शेष कार्यों को भी गति देने के निर्देश दिये। उन्होंने स्थानीय लोगों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलिंग, सीढ़ियों की व्यवस्था तथा जलधाराओं को पाइपों के माध्यम से सुरक्षित रूप से नाले तक पहुंचाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी, अधीक्षण अभियंता महेश खरे, सहायक अभियंता सुमित मालवाल और पंकज पाठक, अपर सहायक अभियंता पुष्पेन्द्र सैनी सहित निर्माण संस्था अरुण कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि इंदरजीत और दीपक शर्मा भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
ईसीसी में सामाजिक विषमताओं और यथार्थ को उजागर करती प्रेमचंद की कहानियों का हुआ मंचन
राजा रामकुमार भार्गव स्मारक राज्य 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप 25 अगस्त से
डीएमके प्रवक्ता के.एस. राधाकृष्णन अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा में हुए शामिल
कटनी में शनिवार को होगा 'मप्र माइनिंग कॉनक्लेव 2.0' का आयोजन, देशभर के निवेशक-उद्योगपति होंगे शामिल
मप्र में जनजातीय परिवारों को सशक्त करने के लिए बनेगा तीन लाख 'आदि कर्मयोगियों' का समर्पित संवर्ग