सिवनी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान व देशभक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से बुधवार को कलेक्टर संस्कृति जैन एवं जिला पंचायत सीईओ नवजीवन विजय के नेतृत्व में भव्य बुधवार को बाइक रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में जिले के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ खाद-बीज संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। कुल 500 से अधिक प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर दोपहिया वाहनों के साथ उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत पॉलिटेक्निक मैदान से हुई, जहां विधायक श्री दिनेश राय ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देश के गौरव और एकता का प्रतीक है और इसमें सभी नागरिकों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।
रैली शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए देशभक्ति के नारों से गूंजती रही। मार्ग में बाहुबली चौक, गांधी भवन, बस स्टैंड, नगरपालिका, छिंदवाड़ा चौक, योगिराज टॉकीज, पुनः बस स्टैंड, दलसागर चौपाटी जैसे प्रमुख स्थानों से होते हुए रैली का समापन फुटबॉल स्टेडियम में हुआ।
रैली में शामिल वाहनों को राष्ट्रीय ध्वज एवं रंग-बिरंगे सजावट सामग्री से सजाया गया था, जिससे पूरे मार्ग में देशभक्ति का उत्सवमय माहौल बना रहा। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए थे और यातायात पुलिस द्वारा मार्ग में सुचारु यातायात सुनिश्चित किया गया। प्रतिभागियों ने अभियान के संदेश को व्यापक रूप से फैलाने और स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
20 साल बाद सपने में आए पिता कहा- मेरीˈ कब्र सही करवा दो… बेटे ने खुदवाई तो देख हैरत में पड़े लोग
Health Tips- चावल या रोटी क्या पचता है पहले, आइए जानते हैं
Health Tips- शरीर में कोलस्ट्रॉल बढ़ने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानिए इनके बारे में
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे का बड़ा आरोप, 'अगर न्याय नहीं मिला तो मर जाएगा लोकतंत्र', सुप्रीम कोर्ट से की यह अपील
Health Tips- क्या आपकी हड्डियां कमजोर हो गई हैं, मजबूत बनाने के लिए इन चीजों का करें सेवन