Next Story
Newszop

कैरोलिन गार्सिया की सोशल मीडिया पर घोषणा- फ्रेंच ओपन के बाद टेनिस को अलविदा

Send Push

नई दिल्ली, 23 मई . पूर्व वर्ल्ड नंबर-4 और फ्रेंच ओपन डबल्स चैंपियन कैरोलिन गार्सिया ने टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. 31 वर्षीय फ्रेंच स्टार ने सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी दी कि इस सप्ताह शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन 2025 उनके करियर का आखिरी रोलां गैरो टूर्नामेंट होगा.

गार्सिया ने एक्स पर लिखा, डियर टेनिस, अब अलविदा कहने का समय आ गया है. 15 साल तक शीर्ष स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और 25 साल से अधिक वक्त इस खेल को देने के बाद मैं अब एक नए अध्याय के लिए तैयार हूं.

गार्सिया के नाम डब्ल्यूटीए टूर पर 11 सिंगल्स खिताब हैं. उन्होंने 2022 में सीज़न एंडिंग डब्ल्यूटीए फाइनल्स का खिताब भी अपने नाम किया था, जिसे ग्रैंड स्लैम्स के बाद सबसे प्रतिष्ठित माना जाता है. उसी साल उन्होंने अपनी हमवतन क्रिस्टिना म्लादेनोविक के साथ मिलकर दूसरी बार फ्रेंच ओपन डबल्स का खिताब भी जीता था.

उनका ग्रैंड स्लैम में सर्वश्रेष्ठ सिंगल्स प्रदर्शन 2022 यूएस ओपन में आया था, जब वे सेमीफाइनल तक पहुंचीं. करियर में एक समय उन्होंने विश्व रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल किया था, हालांकि फिलहाल वह 145वें स्थान पर हैं.

गार्सिया ने लिखा, मेरा टेनिस सफर हमेशा आसान नहीं रहा. यह सिर्फ जीत या हार नहीं रहा, बल्कि इसमें प्यार और नफरत, खुशी और गुस्से का भी दौर रहा. अब मेरा शरीर और मेरे निजी लक्ष्य कुछ और मांग रहे हैं.

गार्सिया ने करियर में अब तक करीब 1.9 करोड़ डॉलर (लगभग 158 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी अर्जित की है. अब जब वह अपने करियर को अलविदा कहने की ओर बढ़ रही हैं, उनके प्रशंसक इस फ्रेंच ओपन में उन्हें आखिरी बार अपने होम ग्रैंड स्लैम में खेलते हुए देख सकेंगे.

—————

दुबे

Loving Newspoint? Download the app now