कैथल, 14 अप्रैल . इंदिरा गांधी (पी.जी.) महिला महाविद्यालय कैथल के राजनीतिक विज्ञान विभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के संयुक्त तत्वाधान में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. साथ ही एनएसएस का एक दिवसीय कैम्प लगाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वरीय वंदना से हुई व उनकी याद में दो मिनट का मौन रख उन्हें नमन किया गया. जिसके पश्चात स्वयंसेविकाओं द्वारा शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ. तत्पश्चात प्राध्यापक्वर्ग द्वारा छात्राओं को बस द्वारा माता गेट ले जाया गया व सभी ने वहाँ स्थित डॉ. बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको कोटि-कोटि नमन किया. सभी प्राध्यापक्वर्ग ने अपनी कक्षाओं में डॉ. अंबेडकर के जीवन, विचारों और उनके सामाजिक योगदान को स्मरण करते हुए उनका जन्मदिवस श्रद्धा के साथ मनाया.
कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया ने इस अवसर पर कहा कि अंबेडकर जयंती हर वर्ष 14 अप्रैल को भारतीय संविधान निर्माता, समाज सुधारक एवं महान राजनीतिज्ञ डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में मनाई जाती है. वे सदा महिलाओं के हितेषी रहे. यह दिन आप सभी छात्राओं के लिये उनके आदर्शों को आत्मसात करने का प्रेरणास्त्रोत है. कार्यक्रम के दौरान इंजीनियर विक्रम, डॉ. बी. आर. अंबेडकर समिति के सदस्य कॉलेज पहुँचे व उन्होंने भी अपने वक्तव्य में छात्राओं को समाज में इस महान विभूति द्वारा किए गए योगदानों पर प्रकाश डाला.
प्राचार्या डॉ. आरती गर्ग व सायंकालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी डॉ. श्वेता तंवर ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक समानता, न्याय और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया. उनके विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं. कॉलेज में कार्यरत प्रो. प्रियंका शर्मा, प्रो.दीपशिखा, एलएलबी,एलएलएम ने भी छात्राओं को डॉ.भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान निर्माण में किए गए महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया.
राजनीतिक विज्ञान विभाग की प्रो. अलका गोयल व जनसंचार प्राध्यापिका सीमा सुनेजा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर ने शिक्षा को सबसे बड़ा हथियार माना. हमें उनके बताए मार्ग पर चलते हुए शिक्षा और अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए. उन्होंने छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना पढऩे और उसका सार समझने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर एन.एस.एस. प्रभारी प्रो. रेनू बाला, डॉ. दीपा और राजनीतिक विज्ञान विभाग से प्रो. दीप्ता मंगल व कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे.
—————
/ मनोज वर्मा
You may also like
Travel Tips: आप भी घूम आए अपने बच्चों के साथ में इस बार मनाली, आ जाएगा आपको पूरा मजा
आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए ये 4 एक्सरसाइज करेंगे तो बुढ़ापे तक नहीं लगेगा चश्मा‹
SRH के होटल में आग, IPL 2025 में मचा हड़कंप
ओलंपिक चैंपियन डालिला मुहम्मद बनीं टीसीएस वर्ल्ड 10के बेंगलुरु 2025 के लिए इंटरनेशनल इवेंट एम्बेसडर
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के छह अधिकारियों के किए तबादले