नई दिल्ली, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को आईसीसी डेवलपमेंट अवॉर्ड्स 2024 के वैश्विक विजेताओं की घोषणा की है।
‘डेवलपमेंट अवॉर्ड्स’ 2002 में शुरू किए गए थे, जिनका उद्देश्य आईसीसी के एसोसिएट सदस्य देशों की नई सोच और पहलों को सम्मान देना है। आईसीसी के अनुसार 2024 के अवॉर्ड्स में कुल सात श्रेणियां हैं। इस बार ‘आईसीसी एक्स रेक्सोना क्रियो फेस्टिवल ऑफ द ईयर अवार्ड नामक नई कैटेगरी जोड़ी गई है। भूटान, इंडोनेशिया, नामीबिया, नेपाल, स्कॉटलैंड, तंजानिया, अमेरिका और वानुअतु अवार्ड पाने वाले आठ सदस्य देश हैं।
आईसीसी ने बताया कि क्रिकेट नामीबिया को ‘आईसीसी डेवलपमेंट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर’ चुना गया है। क्रिकेट नामीबिया ने अपने एशबर्टन क्वाटा मिनी-क्रिकेट कार्यक्रम के लिए यह अवार्ड जीता है। इस बार आईसीसी फीमेल क्रिकेट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर का खिताब दो विजेताओं को दिया गया। भूटान क्रिकेट काउंसिल बोर्ड और वानुअतु क्रिकेट एसोसिएशन को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यूएसए क्रिकेट को ‘आईसीसी एसोसिएट मेंबर्स मेंस टीम परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर’ चुना गया।
क्रिकेट स्कॉटलैंड को ‘आईसीसी एसोसिएट मेंबर्स वुमेंस टीम परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर’ से नवाजा गया है। नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन को ‘आईसीसी डिजिटल फैन एंगेजमेंट ऑफ द ईयर’ का सम्मान मिला है। इसके अलावा पर्सटुआन क्रिकेट इंडोनेशिया को ‘आईसीसी क्रिकेट 4 गुड सोशल इम्पैक्ट इनिशिएटिव ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, जबकि ‘आईसीसी एक्स रेक्सोना क्रियो फेस्टिवल ऑफ द ईयर’ का अवार्ड तंजानिया क्रिकेट एसोसिएशन को मिला है।
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने पुरस्कार विजेताओं की सराहना की तथा इन पुरस्कारों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आईसीसी डेवलपमेंट अवॉर्ड्स के सभी विजेता खेल को बढ़ावा देने के अपने मिशन में प्राप्त प्रशंसा के पात्र हैं। हर साल, ये पुरस्कार दुनिया भर में हो रही उल्लेखनीय विकास की कहानियों पर प्रकाश डालते हैं और इस साल भी कुछ अलग नहीं है। —————
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह
You may also like
महेश बाबू ने बेटी सितारा के 13वें जन्मदिन पर मनाया खास पल
प्रधानमंत्री मोदी सदन में ऑपरेशन सिंदूर समेत बड़े मुद्दों पर करें चर्चा : अरविंद सावंत
प्रधानमंत्री जैसे गरिमामय पद के अमर्यादित टिप्पणी गलत : कौशलेंद्र कुमार
उद्धव ठाकरे ने सत्ता के लिए हिंदुत्व छोड़ा, इंडिया गठबंधन में दरार : शाइना एनसी
पंजाब की कमान भगवंत मान के हाथ में नहीं, जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है : अनुराग ठाकुर